• छात्रा ईशा ने दीया सजावट प्रतियोगिता में जिले भर में पाया तृतीय स्थान
  • आयोजित प्रतियोगिता में जिले के स्कूलों के विद्यार्थी विभिन्न प्रतियोगिता में ले रहे है भाग
  • दीपक शृंगार विद्यार्थी की रचनात्मक शैली को करता है विकसित- कर्मवीर राव

Aaj Samaj (आज समाज), Shri Krishna School Mahendragarh, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ः
श्रीकृष्णा स्कूल महेंद्रगढ़ के विद्यार्थी ने जिला स्तरीय बाल दिवस प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त कर स्कूल एवं क्षेत्र का नाम गोर्वांवित किया है। इस बारें में जानकारी देते हुए कला अध्यापिका मंजू व उर्मिला ने संयुक्त रूप से बताया कि जिला स्तरीय बाल दिवस प्रतियोगिता 11 अक्टूबर बुधवार से आगामी 20 अक्टूबर तक डीसीसीडब्ल्यू, बाल भवन नारनौल में पिक्चर, पोस्टर, रंगोली, दीया सजावट, थाली सजावट, क्ले मॉडलिंग सहित विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है।

जिसमें जिले के सभी स्कूलों के विद्यार्थी भाग ले रहे है। उन्होंने बताया कि दीया सजावट प्रतियोगिता 11 अक्टूबर बुधवार को प्रातः नौ बजे आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। जिसमें श्रीकृष्णा स्कूल महेंद्रगढ़ की छात्रा ईशा पुत्री जसवंत ने तृतीय स्थान प्राप्त कर स्कूल एवं क्षेत्र का नाम गोर्वांवित किया है। उन्होंने बताया कि श्रीकृष्णा स्कूल महेंद्रगढ़ की छात्र ईशा को जिला स्तरीय बाल दिवस प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त करने पर बाल भवन नारनौल में आगामी 14 नवंबर को सम्मानित किया जाएगा।

इस मौके पर स्कूल के सीईओ कर्मवीर राव ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि दीपक स्वयं जलकर दूसरों को रोशनी देता है लेकिन दीपक का शृंगार करना एक आसान कार्य नहीं है बल्कि विशाल रचनात्मक कार्य है। दीपक का शृंगार अलौकिक जगत के अलंकार को प्रकाशित करता है। दीपक शृंगार एक विद्यार्थी की रचनात्मक शैली को विकसित करता है।

इस अवसर पर प्राचार्य वीरेंद्र सिंह ने छात्रा ईशा को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों में मिलजुल कर काम करने की भावना जागृत होती है। उन्होंने कहा कि जैसे दीपक जलकर जगत को प्रकाशमय बनाता है उसी प्रकार विद्यार्थी भी अपनी कलां के माध्यम पर विश्व पटल पर अपनी छाप छोड़ते है। इस मौके पर स्कूल का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

यह भी पढ़े  : Malviya Mission Teachers Training Center : हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय देगा देश भर के शिक्षकों को प्रशिक्षण

यह भी पढ़े  : Haryana Agro Export House: हरकोफैड की 32वीं आम सभा का करनाल में हुआ आयोजन

Connect With Us: Twitter Facebook