Shri Krishna School Mahendragarh में नोटबुक कवर प्रतियोगिता आयोजित

0
166
श्रीकृष्णा स्कूल महेंद्रगढ़ में प्रतियोगिता में मोस्ट एक्टिव एवं विजेता विद्यार्थी।
श्रीकृष्णा स्कूल महेंद्रगढ़ में प्रतियोगिता में मोस्ट एक्टिव एवं विजेता विद्यार्थी।
  • एलकेजी से प्रथम तक के विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता में लिया भाग
    Aaj Samaj, (आज समाज),Shri Krishna School Mahendragarh,नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :

    श्रीकृष्णा स्कूल महेंद्रगढ़ में शनिवार नोटबुक कवर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा एलकेजी से प्रथम तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस बारे में जानकारी देते प्री-प्राइमरी हैड संतोष यादव ने बताया कि श्रीकृष्णा स्कूल महेंद्रगढ़ में नोटबुक कवर प्रतियोगिता करवाई गई। उन्होंने बताया कि कक्षा पहली से तनवीर व वान्या प्रथम, मनन व कशीश द्वितीय व फात्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा यूकेजी से प्रथम जयदीप, द्वितीय कियान व तृतीय स्थान पर कशिष रही वहीं कक्षा एलकेजी प्रथम अनमोल, द्वितीय गरिमा व तृतीय स्थान दिव्यांशी ने प्राप्त किया।

किताबें इंसान की सबसे अच्छी दोस्त होती है

इस अवसर पर स्कूल के सीईओ कर्मवीर राव ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार की गतिविधियों से विद्यार्थियों में रचनात्मकता एवं सृजनात्मकता बढ़ती है एवं एक-दूसरे के साथ कार्य करते हुए विद्यार्थी बहुत जल्दी सीख पाते है। यह सह-पाठ्यक्रम गतिविधि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए सहायक होती है। उन्होंने कहा कि किताबें इंसान की सबसे अच्छी दोस्त होती है जो बिना कुछ मांगे ही जीवन में बहुत कुछ सिखाती हैं। श्री राव ने कहा कि किताबें पढ़ने से दिमाग का अभ्यास करने के साथ एकाग्रता का बढ़ना, शांत और संयमित रहना सीखाती है।

इस अवसर पर स्कूल के डायरेक्टर सुभाष यादव ने कहा कि इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य बच्चों में अनुशासन लाना था। किताब विद्यार्थी के जीवन के लिए एक अच्छे दोस्त की तरह भूमिका निभाती है तथा विद्यार्थी का अकेलापन दूर करवाती है और किताबे महान बनाने में भी बहुत महत्व रखती है। किताब ही ज्ञान का खजाना है, जहां से जितना चाहो उतना ज्ञान हासिल कर सकते हो।

इस मौके पर स्कूल प्राचार्य वीरेंद्र सिंह ने विजेता विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता में विद्यार्थियों को बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए ताकि उनका बौद्धिक विकास हो सके। इस मौके पर स्कूल का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। प्रतियोगिता के अंत में विजेता विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें : Rashifal 6 May 2023: इन राशि वालों को आज आ सकती हैं अनेक परेशानियां