Shri Krishna School Mahendragarh के बॉक्सिंग खिलाड़ियों ने जिला स्तर पर जीते गोल्ड

0
295
विजेता खिलाड़ी विजय चिह्न बनाकर खुशी का इजहार करते हुए।
विजेता खिलाड़ी विजय चिह्न बनाकर खुशी का इजहार करते हुए।
  •  श्रीकृष्णा स्कूल महेंद्रगढ़ के सात बॉक्सिंग खिलाड़ी राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता में करेंगे जिले का प्रतिनिधित्व
  •  खिलाड़ी समाज का निर्माता व समाज को एक नई दिशा देता है – कर्मवीर राव सीईओ
    Aaj Samaj, (आज समाज),Shri Krishna School Mahendragarh,नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
    जिला स्तरीय सब जुनियरशिप बॉक्सिंग खेल प्रतियोगिता बीते अप्रैल माह में आयोजित की गई। इस बारे में जानकारी देते स्कूल के बॉक्सिंग कोच महीपाल यादव बसई ने बताया कि यादव धर्मशाला महेंद्रगढ़ में 29 अप्रैल को जिला स्तरीय सब जुनियरशिप बॉक्सिंग खेल प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। जिसमें जिले के बॉक्सिंग खिलाड़ियों ने भाग लिया। कोच महीपाल ने बताया कि श्रीकृष्णा स्कूल महेंद्रगढ़ के खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाते हुए जिला स्तर पर 7 गोल्ड मेडल छटके तथा तीन खिलाड़ियों ने सिल्वर मेडल पर कब्जा किया।

इस अवसर पर स्कूल के सीईओ कर्मवीर ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि जब शिक्षण को एक नई दिशा, एक नया प्रोत्साहन तथा एक नया आयाम मिल जाए तो वह विश्व का सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षण बन जाता है। इसी प्रशिक्षण का परिचय देते हुए राज्य स्तर पर बॉक्सिंग प्रतियोगिता के खिलाडी एक नई पहचान कायम करेगें। उन्होंने कहा कि खिलाडी समाज का निर्माता होता है और वह समाज को एक नई पहचान देता है। उन्होंने विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ खेलों में बढचढ़ भाग लेने के लिए भी प्रेरित किया है।

इस मौके पर स्कूल के डायरेक्टर सुभाष यादव ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि श्रीकृष्णा स्कूल लगातार विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में जिला स्तर व राज्य स्तर पर अपने आपको श्रेष्ठ साबित करते हुए एक नया कीर्तिमान स्थापित करते जा रहे है। उन्होंने कहा कि सफलता की इस सीढ़ी में एक नया आयाम जोड़ते हुए श्रीकृष्णा स्कूल के खिलाड़ी बॉक्सिंग खेल प्रतियोगिता में महेंद्रगढ़ जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे तथा आगामी बॉक्सिंग खेल प्रतिस्पर्धा में होने वाली चैम्पियनशिप में अपनी अभूतपूर्व खेल कुशलता का परिचय देगें।

इस अवसर पर स्कूल प्राचार्य वीरेंद्र सिंह ने विजेता खिलाड़ियों को आशीर्वाद दिया तथा कहा कि श्रीकृष्णा स्कूल के खिलाड़ी हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा कर स्कूल के साथ-साथ देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रहे है। उन्होंने कहा कि आज क्षेत्र में प्रतिभाओं की कोई कमी नही है। श्रीकृष्णा स्कूल के खिलाडी आए दिन किसी न किसी प्रतियोगिता में मैंडल लेकर आ रहे है। खेलों से भी हम अपने राष्ट्र का नाम रोशन कर सकते है। विजेता खिलाडियों को स्कूल प्रांगण में सम्मान समारोह के दौरान प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया।