मंदिरो में सजी सुंदर झांकियां, भजनों से मंत्र मुग्ध हुए श्रद्धालु
Nawanshahr News (आज समाज)नवांशहर: जिला एसबीएस नगर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया गया l श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव के इस पावन अवसर पर भक्तों की मंदिरो में भारी भीड़ उमड़ी तथा मंदिर की सजावट और भव्यता देखते बन रही थीं । रंग-बिरंगी लाइट्स और फूलों की सजावट ने मंदिर की सुंदरता में चार चांद लगा दिए l हरे कृष्ण -हरे कृष्ण नाम की संगीतक ध्वनि ने भगतजनों को भक्तिमय आनंद में डूबा दिया l
इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में महिला संकीर्तन मंडली ने अनेकों सुंदर भजन गाकर भगवान श्रीकृष्ण की महिमा का गुणगान किया। मंदिर परिसर में छोटे-छोटे बच्चे राधा कृष्ण की वेशभूषा में सज धज कर पहुंचे। हर मंदिर में लंगर का आयोजन भी किया गया। नवांशहर के कच्चा टोबा शिव मंदिर, स्नेही मन्दिर, दाना मंडी शिव मंदिर, पांच मुखी शिव मंदिर, गोशाला, उघर बंगा के बाबा बालक नाथ मंदिर, शिव मंदिर, माता नयना देवी मंदिर, शीतला माता मंदिर, गौ शाला में श्री कृष्ण अष्टमी उत्सव धूमधाम से मनाया गया l
इस मौके पर परविन्द्र बत्रा, सुभाष शर्मा, अश्वनी धीर अटवाल, मनीष माणिक, पूनम माणिक, संतोषी कुमारी, नम्रता खन्ना, जतिंदर कुमार, राजविंदर लक्की, दिनेश कुमार, विशाल शर्मा, बाबा दविंदर कौड़ा, संजीव कुमार , डा बलबीर शर्मा, जगदीश आचार्य, प्रदीप शर्मा ,बाबा उत्तम गिरी, शांति देवी,तपस्वनी शर्मा, नीलम रानी पवन कुमार, काली दास मौजूद थे l