गुरदासपुर: शिवसेना कार्यालय में मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व

0
402
गगन बावा, गुरदासपुर:
शिवसेना कार्यालय गुरदासपुर में झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले बच्चों के शिवसेना विद्यालय के विद्यार्थियों ने सनातन धर्म के विशेष पर्व जन्माष्टमी को केक काटकर धूमधाम से मनाया। इस मौके पर शिवसेना बालासाहेब ठाकरे के राज्य उप प्रमुख हरविंदर सोनी व संचालिका राजवंत  विम्मी विशेष रूप से उपस्थित हुए। इस मौके पर सोनी ने बताया की बच्चों को सनातन धर्म सहित सभी धर्मों से संबंधित परंपराओं से लगातार अवगत कराया जाता है ताकि वे धार्मिक भेदभाव का शिकार न हों और आपसी सौहार्द बना रहे।
इसी कड़ी में आज जन्माष्टमी  के शुभ अवसर पर बच्चों ने श्री कृष्ण , श्री राधा गोपियों और सुदामा का रूप धरकर पूजा अर्चना की और प्रण किया कि भारतवर्ष की इन महान व प्राचीन परंपराओं को वह हमेशा मनाते और आगे बढ़ाते रहेंगे। बच्चों को विशेष रूप से जानकारी दी कि जनमाष्टमी को श्री कृष्ण का जन्म हुआ था और उन्होंने श्रीमद भागवत गीता के माध्यम से संदेश दिया था कि मनुष्य को फल की इच्छा किए बिना हमेशा सद्कर्म करने चाहिएं। इस मौके पर सुनील कुमार, अंशु, पलक, राजबीर, राकेश कुमार, लखन, मंशा कुमारी, जॉनी बाबा, मंजू कुमारी, लक्ष्मी, योद्धा, दीपक, वीर सिंह आदि उपस्थित थे।