Shri Krishna Janmashtami festival : तीसरे दिन की रासलीला में हुआ माखन चोरी लीला मंचन

0
216
श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व
श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व

Aaj Samaj (आज समाज), Shri Krishna Janmashtami festival, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
शहर के करेलिया बाजार में स्थित बाबा जयरामदास धर्मशाला के प्रांगण में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व के मद्देनजर चल रही आठ दिवसीय रासलीला के तीसरे दिन गत रविवार रात्रि की रासलीला में माखन चोरी की रासलीला का मंचन किया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि यदुवंशी शिक्षण संस्थान के एमडी सपरिवार वहां पहुंचे। कार्यक्रम की अध्यक्षता हैप्पी शिक्षण संस्थान के एमडी ने की तथा प्रसाद की व्यवस्था हरिराम मेहता की ओर से हुई। गणेश पूजन करने के पश्चात रिबन काटकर अतिथियों द्वारा माखन चोरी की रासलीला का उद्घाटन किया गया।

वृंदावन धाम के गोविंद गोपाल लीला संस्थान से पधारे स्वामी कन्हैया लाल शर्मा दत्तात्रेय एंड रासलीला पार्टी के द्वारा दिखाई गई तीसरे दिन की रासलीला में माखन चोरी की लीला का वर्णन करते हुए दिखाया गया कि भगवान कृष्ण ग्वाल बालों की टोली बनाकर माखन चोरी करने के लिए गोपियों के घर में घुस जाते थे । वे माखन चुराकर ग्वाल बालों को बांट देते थे और स्वयं भी खाते थे । माखन चोरी की रासलीला में दिखाया गया कि माखन की मटकी चाहे छीके पर लटकी हुई हो, चाहे नीचे रखी हुई हो वह उसे चुराए बिना छोड़ते नहीं थे और पकड़े जाने पर स्पष्ट रूप से इंकार कर देते थे कि मैया मौरी मैं नहीं माखन खायो।

इस अवसर पर बाबा जयरामदास सेवा समिति के वरिष्ठ पदाधिकारी मुकेश मेहता, विवेक मेहता, गोपेश मेहता, शिवरतन मेहता, रामनिवास सरपंच तलवाणा, मुकेश तलवाणा, सुरेश राजस्थानी, सुभाष झूकिया, मुकेश झूकिया, हरिराम मेहता, प्रवक्ता अमरसिंह सोनी, आशीष शर्मा, विक्की मेहता, दलीप गोस्वामी, सुशील बिढ़ाट, पंकज खेड़ीवाला, नरेश जोशी, नरेश शास्त्री, अर्चना मेहता, कुसुम मेहता, पुष्पा मेहता सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

यह भी पढ़े  : Awareness Program : जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर बच्चों को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक करें : डीसी

यह भी पढ़े  : Shri Jain Shvetambara Mahasabha : परमात्मा की प्रदक्षिणा परमात्म स्वरूप की प्राप्ति करने समान: साध्वी वैराग्यपूर्णाश्री

Connect With Us: Twitter Facebook