लुधियाना में श्री कृष्ण जन्माष्टमी की धूम

0
455

दिनेश मौदगिल, लुधियाना :
श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार शहर में बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसके लिए शहर के सभी मंदिरों को खूब सजाया गया है। उत्सव को लेकर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है। मगर कोविड प्रोटोकॉल के चलते जिला प्रशासन के आदेशों के मुताबिक सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। मंदिरों में श्री कृष्ण लीलाओं पर आधारित विभिन्न तरह की आकर्षक झांकियां बनाई गई हैं और शाम को सादगी के साथ कई मंदिरों में भजन संध्या और संकीर्तन करवाए जाएंगे। इस उत्सव को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा भी पुख्ता सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं और हर मंदिर के बाहर पुलिस कर्मचारी तैनात हैं। श्री गीता मंदिर विकास नगर में भी विशेष तौर पर मनमोहक झांकियां बनाई गई हैं। मंदिर कमेटी के महासचिव प्रदीप ढल ने बताया कि मंदिर में जन्माष्टमी बड़ी धूमधाम से मनाई जा रही है और शाम को संकीर्तन किया जाएगा। शहर के मॉडल टाउन स्थित श्री कृष्णा मंदिर, जगराओं पुल स्थित श्री दुर्गा माता मंदिर, हम्बड़ा रोड स्थित श्री गोविंद गोदाम प्राचीन संगला वाला शिवाला मंदिर, ठाकुरद्वारा, शिवपुरी स्थित टूटियां वाला मंदिर, माता रानी चौक स्थित शीतला माता मंदिर आदि मंदिरों में जन्माष्टमी का उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है।