भिवानी: करियर प्लेनेट स्कूल में मनाई श्री कृष्ण जन्माष्टमी

0
584

पंकज सोनी, भिवानी:
करियर प्लेनेट स्कूल में कोविड-19 के नियमों को ध्यान में रखते हुए शनिवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव मनाया गया। स्कूली बच्चों ने रंग-बिरंगी ड्रेस में सजकर श्री कृष्ण, राधा व बलराम की बाल-लीलाओं का मंचन किया। कार्यक्रम का आरंभ स्कूल प्राचार्या सुमन श्योराण ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। उसके बाद गोपाल को मक्खन मिसरी का भोग लगाया। उन्होंने बताया कि श्री कृष्ण के व्यक्तित्व में उनके गुण थे,जिसके कारण उन्हें भगवान माना गया। बच्चों ने सुंदर झांकिया सजाई एवं खास रूप से दही-हांडी का आयोजन किया। इस अवसर पर स्कूल संचालक व समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।