नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
श्री श्याम कृपा मंडल रेलवे रोड़ महेंद्रगढ़ की ओर से प्रधान सुनील निम्भेड़िया के नेतृत्व में श्री श्याम बाबा की एक पैदल निशान यात्रा गत सायं रेलवे रोड़ अनाज मंडी से खाटूश्यामजी के लिए रवाना हुई जो शहर के ब्रह्मदेव चौक से होती हुई परशुराम चौक पहुंची जहां पर विशेष आतिशबाजी एवं भजन संकीर्तन का आयोजन भी किया गया ।
सैकड़ों की संख्या में झूमे स्त्री -पुरुष और बच्चे
धार्मिक प्रवक्ता अमरसिंह सोनी ने बताया कि इस ध्वजा यात्रा में बाबा की 61 निशान खाटूश्यामजी के लिए रवाना की गई जिसमें सैकड़ों की संख्या में स्त्री-पुरुष और बच्चे श्याम बाबा की जयघोष करते हुए मस्ती से झूमते गाते जा रहे थे । उन्होंने बताया कि स्थानीय 11 हट्टा बाजार में पहुंचने पर इस ध्वजा यात्रा का भव्य स्वागत किया गया जिसमें फर्म शंकरलाल ओमप्रकाश सतनाली वाले की तरफ से सभी श्याम प्रेमियों के लिए गर्म दूध -जलेबी और कचौरी का प्रसाद वितरित किया गया।
इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में श्याम प्रेमी थे उपस्थित
इस अवसर पर मंडल प्रधान सुनील निम्भेड़िया, मुकेश झूकिया, स्थानीय गायक सत्येंद्र शर्मा, संजय सेन सूरजगढ़, श्याम प्रिय फतेहचंद वशिष्ठ, विजय सतनाली वाले, ओमप्रकाश सतनाली वाले, राजेंद्र अग्रवाल कटला, कैलाश खोरीवाला, सुरेश खोरीवाला, आनंद धरसूं, कन्हैया पंसारी, गोविंद नांगलिया, राकेश निम्भेड़िया, विकास मेहता, संजय पंजाबी, राजेश टेलर, साधू टेलर, राधे गारमेंट सहित सैकड़ों की संख्या में श्याम प्रेमी उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें –बिजली कटने के फेक मैसेज के लिंक को न करें क्लिक – अमित खत्री
यह भी पढ़ें –उपायुक्त डॉ. जय कृष्ण आभीर ने फसल को लेकर जारी की एडवाइजरी
यह भी पढ़ें – जानिए घर पर हेल्दी साबूदाना पुलाव बनाने की रेसिपी
यह भी पढ़ें –पुलिस ने जिले में की पैदल गश्त, जिला वासियो में सुरक्षा और कानून व्यवस्था को किया पुख्ता :
Connect With Us: Twitter Facebook