प्रो. जगदीश, शहीद भगत सिंह नगर (नवांशहर):
श्री बालाजी परिवार बंगा द्वारा श्री बालाजी सालासर एवं श्री खाटूशाम की “प्रथम नि:शुल्क यात्रा” के लिए पुरानी दाना मंडी स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर से एसी बस रवाना की गई।
श्री खाटूशाम की “प्रथम नि:शुल्क यात्रा” रवाना
इस नि:शुल्क यात्रा से पहले मंदिर के पंडित शाम लाल ने बस के सामने पूजा अर्चना की। यात्रा की सफलता के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। इसके बाद बस के समक्ष नारीअल फोडा गया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व प्रमुख मास्टर धर्म पाल नागी ने यात्रा बस को श्री हनुमान ध्वज फहराकर रवाना किया। इस अवसर पर भक्तों ने श्रीकृष्ण जी, श्री खाटूशाम जी के जयकारे लगाए।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर मुख्य आयोजक विशाल जैन, जगदीप कौशल, ऋषि बंसल, विजय कुमार, प्रमोद कुमार एसी वाले, आयुष जैन, रितेश कौशल, संदीप कुमार, अरुण शर्मा, जीवन शर्मा, प्रिंस मित्तल, हिमाशु रांगड़ा, चंदन शर्मा, रोहित जैन, जनकराज आदि भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : Arjun Fruit Benefits: जानिए इस फल को रोजाना सेवन करने से हड्डियों से जुड़ी नहीं रहेगी कोई समस्याएं
यह भी पढ़ें : बैसाखी नई फसल का त्योहार होने के साथ-साथ किसानों के सम्मान का भी पर्व :- डॉ. पवित्रा राव
यह भी पढ़ें : Legally Speaking :भीमा कोरेगांव हिंसा: गौतम नवलखा की जमानत अर्जी खारिज