Shri Khatu Shyam ji : एक शाम श्री खाटू श्याम जी के नाम का संकीर्तन आयोजित

0
275
Shri Khatu Shyam ji
पार्षद विजय जैन को सम्मानित करते हुए आयोजक।
Aaj Samaj (आज समाज),Shri Khatu Shyam ji,पानीपत: नूरवाला की मोतीराम कॉलोनी में श्री शिव मंदिर एवं श्याम सेवा संघ के तत्वावधान में शिव मंदिर के प्रांगण में श्री खाटू श्याम जी के स्वरूप की स्थापना के बाद एक शाम श्री खाटू श्याम जी के नाम का संकीर्तन किया गया। जिसमें पार्षद विजय जैन ने शिरकत की। उन्होंने श्याम भक्तों को बधाई देते हुए कहा कि धार्मिक कार्यक्रमों से बुराइयां खत्म होती है। इसलिए हमें बढ़.चढक़र धार्मिक आयोजनों में भाग लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज से मोतीराम कॉलोनी मेरी हो गई और मैं उसका हो गया। उनके सुख-दुख मेरे हैं मेरे सुख-दुख उनके हैं। जब भी मुझे याद करेंगे मैं उनके लिए हाजिर रहूंगा। उन्होंने श्याम ध्वज लेकर श्री खाटू श्याम जी का मत्था टेक कर आशीर्वाद लिया। प्रधान ईशम पांचाल ने संकीर्तन में पहुंचे श्याम प्रेमियों का धन्यवाद किया।

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर सेवादार विनोद पांचाल, नीरज पांचाल, श्री शाकुंभरी सेवा मंडल के प्रधान महेंद्र गोयल, मोहन लाल, राजकुमार पांचाल माजरी, रविंद्र पांचाल, बिजेंद्र पांचाल, लखन, राजेश, तरुण, रामकुमार, अमित, गौतम, डॉ.अनिल, प्रदीप ठाकुर, आशु पांचाल, सुनील वर्मा एडवोकेट, बबलू पांचाल, सुभाष बिराल, प्रमोद पांचाल, दीपक तायल, जितेंद्र पटवा, डॉ. धर्मपाल, सतपाल राणा, बलदेव अरोड़ा हनुमान, अंकित धीमान व मोनू खामरा आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।