• सजा दो घर को गुलशन सा, मेरे सरकार आए हैं… पर झूमे श्याम प्रेमी
    इशिका ठाकुर,लाडवा:
    श्री खाटू श्याम मित्र मंडल ट्रस्ट ने शहर की अनाज मंडी में किया छटा श्री खाटू श्याम महोत्सव एवं श्री श्याम रसोई का आयोजन।

लाडवा शहर की धार्मिक संस्था श्री खाटू श्याम मित्र मंडल ने लाडवा शहर की अनाज मंडी में छटा श्री खाटू श्याम महोत्सव एवं श्याम रसोई का आयोजन किया जिसमें फतियाबाद से आई भजन गायिका मोना मेहता ने भजनों से श्रद्धालुओं को निहाल किया और थिरकने पर मजबूर किया। उसके बाद कोलकाता से आए भजन सम्राट राज पारीक ने सजा दो घर को गुलशन सा मेरे सरकार आए हैं, साथी हमारा कौन बनेगा, वह नसीबो से ज्यादा दे रहा है, महफिल है श्याम आपकी,हारे हारे हारे, हारे के सहारे जैसे भजनों पर श्रद्धालु थिरकने पर मजबूर हो गए।

श्री खाटू श्याम महोत्सव एवं श्री श्याम रसोई का आयोजन

Shri Khatu Shyam Festival and Shri Shyam Rasoi organized

श्री खाटू श्याम मित्र मंडल ट्रस्ट के प्रधान डॉ अमृत गर्ग ने बताया कि श्री खाटू श्याम महोत्सव का आयोजन श्री खाटू श्याम मित्र मंडल हर वर्ष करती है। उनका यह प्रयास रहता है कि हर श्याम प्रेमी और हर भक्त बाबा से अपने मन की मुराद पूरी करें। श्री खाटू श्याम महोत्सव एवं श्याम रसोई का शुभारंभ लाडवा के प्रसिद्ध समाजसेवी श्री सचिन गर्ग ने अपने परिवार सहित पूजन करके किया इस अवसर पर समाजसेवी सचिन गर्ग ने कहा कि श्री खाटू श्याम बाबा जी के दर्शन करने से हर भक्त के संकट दूर होते हैं। उन्होंने कहा कि श्री खाटू श्याम बाबा जी अपने हर भक्तों की मुराद पूरी करते हैं उनके दरबार से कोई भी भक्त कभी खाली नहीं जाता। इस अवसर पर विशाल गर्ग, गुलजारी लाल नंदा, राजीव कंसल, रक्षित बंसल, पीयूष गोयल, अमित गर्ग राकेश खुराना, सुमित बंसल(शालू), दुर्गेश गोयल, शुभम गोयल, अनिल माटा, डॉक्टर हरीश छाबड़ा, लाडवा हलके के विधायक मेवा सिंह, पूर्व विधायक डॉ पवन सैनी, अनाज मंडी आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान बिमलेश गर्ग, न्यू ग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन के प्रधान अवतार सिंह सेखों, समाजसेवी रजनीश गर्ग, नरेंद्र सिंघल ने शिरकत की।

इन लोगो ने की महोत्सव में सेवा:

Shri Khatu Shyam Festival and Shri Shyam Rasoi organized

श्याम रसोई का आयोजन समाजसेवी विजेंदर गोयल के द्वारा किया गया और दरबार श्री अमित मांदरे और गोपाल मंदरे के द्वारा लगाया गया, चूरमा सवामणी का प्रसाद श्री डिपन गर्ग जी की तरफ से दिया गया, पंडाल समाजसेवी श्री प्रदीप गर्ग जी की तरफ से लगाया गया, छप्पन भोग श्री अशोक गर्ग जी की तरफ से दिया गया, श्री खाटू श्याम बाबा जी का श्रृंगार श्री अंकित गर्ग और दीपक गुप्ता जी की तरफ से दिया गया, और फल सेवा श्री मुकेश गर्ग और विनय गर्ग जी की तरफ से दिया गया।

इन संस्थाओं ने की श्री खाटू श्याम महोत्सव में सेवा:

जय ज्वाला मां युवा मंडल की ओर से श्याम रसोई में सेवा दी गई।
डीसीबी बैंक शाखा लाडवा की तरफ से जल सेवा दी गई।
साईं सेवा मंडल करनाल की तरफ से चरण पादुका सेवा की गई।

ये भी पढ़ें : गौड़ कॉलेज में ‘विश्व मधुमेह दिवस’ पर लगा स्वास्थ्य जांच शिविर

ये भी पढ़ें : सैनिक स्कूल में खेल दिवस का आयोजन

Connect With Us: Twitter Facebook