Shri Khatu Shyam : एक शाम श्री खाटू श्याम के नाम कार्यक्रम में भजनों से शाममय हुए बंगा वासी

0
303
Shri Khatu Shyam
Shri Khatu Shyam

Aaj Samaj (आज समाज), Shri Khatu Shyam, बंगा :
पुरानी अनाज मंडी स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर के प्रांगण में क्षेत्रवासियों के सहयोग से एक शाम खाटू वाले के नाम संकीर्तन का आयोजन करवाया गया। जानकारी देते हुए आयोजकों सुरिंदर चूघ, शुभम आहूजा, प्रमोद कुमार ने बताया कि संकीर्तन रात्रि 9 बजे प्रारंभ हुआ।

इससे पहले पंडित श्याम शर्मा ने आयोजकों से विधि पूजन करवाया l इस दौरान श्री कृष्ण जी खाटू श्याम जी को छप्पन भोग का भोग लगाया गया जब के उनके दरबार में अखंड ज्योति , श्रृंगार, दर्शनीय रहा l संगीतकार गर्ग चंडीगढ़ तथा अंशु राज दिल्ली तथा रोहित अग्रवाल ने भजनों की शहर पर लगाकर संगत को खाटू श्याम के चरणों से मिलाया l इस मौके पर भजन प्रस्तुत किया गया अंशु राज दिल्ली ने भजन बस कमी आपकी शाम आ जाइए आ रहा हूं बाबा बस तुझ पर भरोसा है जीत लूंगा एक दिन दिल मेरा यह कहता है गाकर संगत को खाटू श्याम की महिमा से जोड़ा l

इस मौके पर डॉक्टर ओंकार सिंह जीवन कौशल जगदीप सिंह अनिल गुप्ता राजेंद्र शिवम गौरव अमित संदीप ऋषि बंसल गौतम चौधरी जगदीप कौशल मौजूद रहें l

यह भी पढ़ें  : Kaithal Civil Hospital : कैथल के नागरिक अस्पताल में सीटी स्कैन के नाम पर मरीजों से हो रहा खिलवाड़

यह भी पढ़ें  : Karnal News : पति – पत्नी और वो के कारण टूट रही हैं शादियां उजड़ रहे हैं परिवार

Connect With Us: Twitter Facebook