खेलना बच्चों के फिजिकल और मेंटल दोनों हेल्थ के लिए बेहद फायदेमंद: सुश्री जसबीर

0
331
Shri Jasbir Chief Magistrate at the Children's Fair held in Karnal
Shri Jasbir Chief Magistrate at the Children's Fair held in Karnal

इशिका ठाकुर,करनाल :
बाल दिवस के मौके पर आदर्श स्कूल, कुंजपुरा रोड, करनाल में आयोजित बाल मेला में श्री जसबीर मुख्य दंडाधिकारी एवं सचिव जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण करनाल ने शिरकत की और वहां पढ़ने आए हुए बच्चों के साथ बाल मेला का लुफ्त उठाया इस बाल मेले का आयोजन श्रीमन सिमर, मैनेजिंग डायरेक्टर, आदर्श स्कूल एवं सुश्री अन्ना खेड़ा, ज्वाइंट डायरेक्टर आदर्श स्कूल के तत्वाधान में हुआ जिसमें सभी उपस्थित बच्चों से जसबीर ने वार्तालाप की ओर उनके पसंदीदा खेल के बारे में जाना।

Shri Jasbir Chief Magistrate at the Children's Fair held in Karnal
Shri Jasbir Chief Magistrate at the Children’s Fair held in Karnal

बच्चों के अधिकारों और उनकी शिक्षा के प्रति जागरूक

इस मौके पर स्वयं जसबीर ने कैंडल लाइटिंग और दोट शूटिंग में भाग लिया इस बाल मेले में बच्चों के द्वारा विभिन्न विभिन्न प्रकार के फूड स्टॉल लगाए गए थे और स्पोर्ट्स स्टाल लगाए गए थे। जिसमें सभी बच्चे भाग लेकर अपनी अपनी कला और रुचि के माध्यम से बाल दिवस को यथार्थ रूप में बाल दिवस बना रहे थे और इस बाल दिवस के मौके पर बच्चों को बताया कि बाल दिवस का बहुत महत्व इस दिन को बच्चों के अधिकारों और उनकी शिक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए मनाया जाता है। सुश्री जसबीर, मुख्य दंडाधिकारी एवं सचिव, जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण करनाल ने बताया कि बच्चे देश का भविष्य है और यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि उन्हें सही तरह की शिक्षा और स्वस्थ् बचपन मिले। बाल दिवस पूरे विश्व में बच्चों के लिए उचित शिक्षा तक पहुंच के महत्व पर जागरूकता पैदा करता है।

ये भी पढ़ें : विश्व मधुमेह दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

ये भी पढ़ें : रोहतक के गणमान्य नागरिकों ने पी जी आई एम एस के छात्रों के साथ धरना दिया

ये भी पढ़ें : गौड़ कॉलेज में ‘विश्व मधुमेह दिवस’ पर लगा स्वास्थ्य जांच शिविर

Connect With Us: Twitter Facebook