श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा का सर्वसम्मति से चुनाव हुआ संपन्न

0
389
Shri Jain Shwetambar Terapanthi Sabha
Shri Jain Shwetambar Terapanthi Sabha

आज समाज डिजिटल, Rohtak News: ग्रीन रोड स्थित श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथ सभा का चुनाव सर्वसम्मति से संपन्न हो गया। चुनाव में सर्वसम्मति से श्री किशन जैन संरक्षक, सुशील जैन अध्यक्ष, रूपेश जैन मंत्री, शैलेश जैन संगठन सचिव व संजय जैन कोषाध्यक्ष चुने गए कार्यकारिणी चुनने का अधिकार पदाधिकारियों को दिया गया।

ये भी पढ़ें : सार्वजनिक प्रेस कांफ्रेंस में शुगर मिल में करोड़ों की अनियमितताओं का खुलासा

सुशील जैन अध्यक्ष व रूपेश जैन बने मंत्री

इस मौके पर नवनियुक्त अध्यक्ष सुशील जैन ने कहा कि समाज ने जो जिम्मेवारी मिली है। उसका वह इमानदारी से काम करेंगे साधु साध्वी की सेवा उनका मुख्य लक्ष्य रहेगा। उन्होंने कहा कि रोहतक तेरापंथ समाज धार्मिक समाज है। जैन समाज गुरु की सेवा में अपना योगदान देता रहा है ।

श्री कृष्ण जैन ने कहा कि नई टीम युवा टीम है

उन्होंने कहा कि वे समाज के सभी व्यक्तियों को साथ लेकर चलेंगे संरक्षक श्री कृष्ण जैन ने कहा कि नई टीम युवा टीम है। वह समाज के दायित्व का बेखुवी से दायित्व निभाएगी। नई टीम चुनने के बाद सभी सदस्य अचार्य महाश्रमण जी का आशीर्वाद लेने के लिए राजस्थान सरदार शहर रवाना हो गए जहां रोहतक में चतुर्मास का निवेदन किया जाएगा।

ये भी पढ़ें : निगम के प्रयासों से मुगल कैनाल की सफाई का काम जोरों पर

ये भी पढ़ें : डेलबर आर्या की पहली पंजाबी फिल्म पी आर 27 मई को होगी रिलीज़ 

ये भी पढ़ें : दंपति जीवन शुरुआत से पहले उठ गया जनाजा 

Connect With Us : Twitter Facebook