Shri Jain Shvetambara Mahasabha : नमस्कार महामंत्र के जाप से अष्ट सिद्धि, नवनिधी की प्राप्ति होती है : साध्वी प्रफुल्लप्रभाश्री

0
270
श्री जैन श्वेताम्बर महासभा
श्री जैन श्वेताम्बर महासभा

Aaj Samaj (आज समाज), Shri Jain Shvetambara Mahasabha, उदयपुर 26 अगस्त :
श्री जैन श्वेताम्बर महासभा के तत्वावधान में तपागच्छ की उद्गम स्थली आयड़ तीर्थ पर बरखेड़ा तीर्थ द्वारिका शासन दीपिका महत्ता गुरू माता सुमंगलाश्री की शिष्या साध्वी प्रफुल्लप्रभाश्री एवं वैराग्य पूर्णाश्री आदि साध्वियों के सानिध्य में शनिवार को विविध आयोजन हुए ।

आयड़ जैन तीर्थ में चातुर्मासिक प्रवचनों की श्रृृंखला जारी

महासभा के महामंत्री कुलदीप नाहर ने बताया कि आयड़ तीर्थ के आत्म वल्लभ सभागार में सुबह 7 बजे दोनों साध्वियों के सान्निध्य में अष्ट प्रकार की पूजा-अर्चना की गई। चातुर्मास संयोजक अशोक जैन ने बताया कि साध्वी प्रफुल्लप्रभाश्री व वैराग्यपूर्णा ने नवकारमंत्र की महिमा को बताते हुए कहा कि जिन शासन का सार और चौदह पूर्व का संक्षेप रूप यह नवकार मंत्र जिसके मन में प्रतिष्ठित हुआ है, उसे यह संसार कुछ भी नुकसान नहीं पहुँचा सकता है। जिस प्रकार जगत् में तीर्थ तो बहुत है, परन्तु तीर्थों का राजा शत्रुंजय महातीर्थ एक ही है। जगत् में पर्व तो बहुत है किंतु पर्वों का राजा पर्युषण महापर्व एक ही है।

जगत् में यंत्र तो बहुत है किन्तु यंत्रों का राजा सिद्धचक्र मंत्र एक ही है। बस इसी प्रकार जगत् में मंत्र तो बहुत हैं परन्तु मंत्रों का राजा मंत्र शिरोमणि नमस्कार महामंत्र एक ही हैं। जिस व्यक्ति के पास नवकार महामंत्र हो उसको किसी भी प्रकार का डर नही रहता। जिस प्रकार चारों ओर विशाल महा सागर हो परन्तु जो व्यक्ति जहाज में बैठा हुआ हो, उसे सागर में रहे जलचर प्राणियों का कोई भय नहीं सताता है, बस इसी प्रकार जिसके मन में नमस्कार महामंत्र प्रतिष्ठित है, उसे यह संसार भयभीत नहीं कर सकता है।

नमस्कार महामंत्र में नौ पद समाविष्ट है जगत् में सर्वश्रेष्ठ ऐसे सभी पूजनीय पदों का समावेश इस नवकार मंत्र में हो जाता है। नमस्कार महामंत्र के जाप से अष्ट सिद्धि, नवनिधी की प्राप्ति होती है। श्रद्धा और विश्वास पूर्वक जाप करने से रोग-शोक-दु:ख दारिद्र आदि दूर होकर मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं। महासभा अध्यक्ष तेजसिंह बोल्या ने बताया कि आयड़ जैन तीर्थ पर प्रतिदिन सुबह 9.15 बजे से चातुर्मासिक प्रवचनों की श्रृंखला में धर्म ज्ञान गंगा अनवरत बह रही है।

यह भी पढ़ें : Aaj ka Rashifal 26 August 2023: वृष राशि के लोग मेहनत से करेंगे काम, बाकी जाने अपनी राशि का हाल

यह भी पढ़ें : All Haryana Government : ऑल हरियाणा सरकारी, अर्द्ध सरकारी चालक संघ की जिला कार्यकारिणी का चुनाव 27 अगस्त को

Connect With Us: Twitter Facebook