Shri Jain Shvetambara Mahasabha : पद्मावती माता उपसर्गों का निवारण करती है : साध्वी प्रफुल्लप्रभाश्री

0
188
श्री जैन श्वेताम्बर महासभा
श्री जैन श्वेताम्बर महासभा
  • पदमावती माता का जाप एवं एकासना किया

    प्रत्यक्ष माँ स्वरूपा पद्मावती देवी का एकासन व्रत

Aaj Samaj (आज समाज), Shri Jain Shvetambara Mahasabha, उदयपुर 25 अगस्त:
श्री जैन श्वेताम्बर महासभा के तत्वावधान में तपागच्छ की उद्गम स्थली आयड़ तीर्थ पर बरखेड़ा तीर्थ द्वारिका शासन दीपिका महत्ता गुरू माता सुमंगलाश्री की शिष्या साध्वी प्रफुल्लप्रभाश्री एवं वैराग्य पूर्णाश्री आदि साध्वियों के सानिध्य में शुक्रवार को विविध आयोजन हुए । महासभा के महामंत्री कुलदीप नाहर ने बताया कि आयड़ तीर्थ के आत्म वल्लभ सभागार में सुबह 7 बजे दोनों साध्वियों के सानिध्य में पद्मावती माता का जाप एवं सामूहिक एकासना का आयोजन किया गया।

भक्तामर स्तोत्र पाठ के पश्चात पारसनाथ भगवान की चरण सेविका राजराजेश्वरी एक भवावतारी, पद्मावती माता का जाप करवाया गया। उसके बाद लाभार्थी परिवार का एकासना का पारणा किया गया। चातुर्मास संयोजक अशोक जैन ने बताया कि साध्वी प्रफुल्लप्रभाश्री व वैराग्यपूर्णा की निश्रा में माता पद्मावती देवी का भव्यातिभव्य रूप से पूजा अर्चना-जाप अनुष्ठान का श्रद्धा एवं भक्ति भावना से आराधना की। श्रद्धालु भक्तगण अपनी मनोकामनाओं का संकल्प करके अनुष्ठान कर की एवं जप- एकासन कर पूजा अर्चना की।

इस दौरान आयोजित धर्मसभा में साध्वी ने बताया कि यह अनुष्ठान परमात्मा श्री पाश्र्वनाथ भगवान की स्तुति -पाठ-स्मरण जाप से प्रारंभ होता है क्योंकि पहले परमात्मा की कृपा हमें प्राप्त करनी है स्वयं देव-देवियां भी परमात्मा की भक्ति करके अपने आपको कृत-कृत्य करते है! पद्मावती मां साक्षात् दिव्य स्वरूपा है। भक्तों – कार्य में सहयोग प्रदान करती है, उपसर्गों का के हर- निवारण करती है। श्रद्धा सहित हमें आराधना को करना चाहिए और अपने लक्ष्य को प्राप्त करें। महासभा अध्यक्ष तेजसिंह बोल्या ने बताया कि आयड़ जैन तीर्थ पर प्रतिदिन सुबह 9.15 बजे से चातुर्मासिक प्रवचनों की श्रृंखला में धर्म ज्ञान गंगा अनवरत बह रही है।

यह भी पढ़ें : Haryana Garv.PWD Mechanical Workers Union रजि. नं. 41 सर्वसम्मति से चुनाव सम्पन्न

यह भी पढ़ें : Deputy Chief Minister Dushyant Chautala : दिल्ली के असोला फार्म पर हुई एससी सैल जजपा की बैठक

Connect With Us: Twitter Facebook