श्री हनुमान रामलीला कमेटी के कलाकारों ने किया पूर्वाभ्यास शुरू

0
493
Shri Hanuman Ramlila Committee
Shri Hanuman Ramlila Committee

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
श्री हनुमान रामलीला कमेटी रेलवे के कलाकारों द्वारा भगवान राम की मानवीय लीला मंचन को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है। बीती रात 8 बजे गणेश पूजन के बाद रामलीला का पूर्वाभ्यास शुरू किया गया। 23 सितंबर से रामलीला का मंचन शुरू होगा। श्री हनुमान रामलीला कमेटी रेलवे पर पंडित हरि शंकर ने विधि विधान के साथ पूर्वाभ्यास की प्रक्रिया शुरू करने की कार्रवाई की। गणेश वंदना, भगवान राम, हनुमान एवं शिव की स्तुति के साथ रामलीला के मैनेजर पतराम यादव ने नारद के संवाद बोलकर पूर्वाभ्यास प्रारंभ किया।

इस मौके पर ये सभी रहे शामिल

इस मौके पर श्री हनुमान रामलीला कमेटी के प्रधान जितेंद्र चौधरी, उप प्रधान राजेश सैनी, शमशेर सिंह, सचिव संदीप तायल, कोषाध्यक्ष कमल सैनी, निर्देशक मोनू सेन,जय सिंह सैनी, मंच संचालक रमेश शर्मा, कलाकार प्रधान शेर सिंह मोयल, पूर्व प्रधान दिनेश मेहता, होशियार सिंह सैनी, मोहन लाल सैनी, संजय, शिवा सैनी, भावेश तिवारी, शाहिल कौशिक, रोबिन गोरा, अनिल खोरी वाले सहित अन्य सदस्य व कलाकार उपस्थित रहे।


ये भी पढ़ें : नगराधीश ने दिए समस्याओं को जल्द निपटाने के निर्देश

ये भी पढ़ें : हरियाणा में सुशासन से सेवा के संकल्प को निरंतर मजबूती मिली

ये भी पढ़ें : शिअद (बादल) नेता बोले- मौकापरस्तों से पार्टी को नहीं पड़ता फर्क

Connect With Us: Twitter Facebook