आज समाज डिजिटल, पानीपत:
Shri Hanuman Janmotsav Samiti Women’s Wing: शनिवार को श्री हनुमान जन्मोत्सव समिति महिला विंग की एक बैठक आयोजित हुई, जिसमें आगामी 16 अप्रैल को श्री हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर आयोजित होने वाली भव्य शोभायात्रा की तैयारियों के लिए सुझाव वा जिम्मेदारी दी गई। इस अवसर पर महिला विंग की अध्यक्ष आरती सिंगला ने बताया इस बार भव्य शोभायात्रा का आयोजन होने जा रहा है, जिसमें पूरा नगर श्री बाला जी की शोभायात्रा की अगवानी करेगा जगह जगह भव्य स्वागत किया जाएगा। पानीपत की पहचान श्री हनुमान स्वरूप एक सामूहिक रूप से इस यात्रा के माध्यम से लोगों को दर्शन देंगे व 36 बिरदारी मिलकर शोभायात्रा का स्वागत करेगी।
श्री बालाजी शोभायात्रा में 108 भोग का दृश्य होगा बेहद अनोखा
इस अवसर पर सचिव सीमा अग्रवाल ने बताया कि श्री बालाजी शोभायात्रा में 108 भोग का दृश्य बेहद अनोखा होगा। उन्होंने बताया 108 भोग की संयोजिका मोनिका गर्ग व नीलम गर्ग रहेंगी। उन्होंने इस बार 108 भोग भगवान श्री हनुमान जी महाराज के लिए विभिन्न महिलाओं के द्वारा तैयार करवाए हैं, जो अपने आप में ही एक अनोखा दृश्य होगा। हनुमान जी महाराज के जन्मोत्सव पर 108 भोग लगाने का विशेष महत्व रहता है। उन्होंने बताया जो लोग इस यात्रा में भाग लेंगे उन सब को छप्पन भोग का प्रसाद भी प्राप्त होगा। साथ ही सोनू सिंगला व रेनू गुप्ता को हनुमान ध्वज यात्रा का संयोजिका बनाया गया है। Shri Hanuman Janmotsav Samiti Women’s Wing
हर व्यक्ति के हाथ में सालासर से लाया हुआ ध्वज होगा
इस बार हनुमान जन्मोत्सव शोभायात्रा में दूर-दूर तक केसरिया ध्वज लहराते हुए दृश्य देखने को मिलेगा। हर व्यक्ति के हाथ में सालासर से लाया हुआ ध्वज होगा। जिसको भक्तों को यात्रा में लेकर चलने का सौभाग्य प्राप्त होगा और वह ध्वज अपने घर व प्रतिष्ठान ले जाने का भी भक्तों को अवसर प्राप्त होगा। इंदु कुकरेजा को कीर्तन मंडली का संयोजिका बनाया गया है, जितनी भी कीर्तन मंडली पानीपत में समय-समय पर कीर्तन करती हैं, वह सभी इस शोभायात्रा में शामिल होंगी और शोभा यात्रा की गरिमा को बढ़ाएंगे। सामाजिक संस्थाओं प्रतिनिधित्व करने की जिम्मेवारी सुनीता गोयल, अंजू गेरा, कंचन सागर व समीक्षा सेठी को दी गई है, जितनी भी सामाजिक व धार्मिक संस्थाएं हैं उन सबको इस महोत्सव से जोड़ा जा रहा हैं। Shri Hanuman Janmotsav Samiti Women’s Wing
सभी महिला सदस्य अपना कार्य पूर्णता से निभा भी रही है
सभी को बाबा हनुमान जी की शोभायात्रा में जुड़ने का अवसर प्राप्त होगा। साथ ही मंजरी गोयल ने बताया की कार्यक्रम में मीडिया व प्रेस की जिम्मेवारी पूजा तुली जी को दी गई है जो भी कार्यक्रम आगामी दिनों में होंगे उन सब की जानकारी मीडिया तक पूजा तुली जी के द्वारा दी जाएगी। सोशल मीडिया की जिम्मेवारी जिनवाणी विद्या भारती स्कूल की प्रिंसिपल नीलम गक्खड़ को दी गई है व कार्यक्रम के चित्र और वीडियो आदि के संग्रह की जिम्मेवारी किरण जिंदल व मालती अरोड़ा को दी गई है। सभी महिला सदस्य अपना कार्य पूर्णता से निभा भी रही है। Shri Hanuman Janmotsav Samiti Women’s Wing