शहीद भगत सिंह नगर में मनाया गया श्री हनुमान जन्मोत्सव Shri Hanuman Janmotsav In Shaheed Bhagat Singh Nagar

0
364
Shri Hanuman Janmotsav In Shaheed Bhagat Singh Nagar
Shri Hanuman Janmotsav In Shaheed Bhagat Singh Nagar

जगदीश ,नवांशहर :
Shri Hanuman Janmotsav In Shaheed Bhagat Singh Nagar : जिला शहीद भगत सिंह नगर में श्री हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम व श्रद्धा से मनाया गया । जिलेभर के हनुमान मंदिरों में श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया गया तथा महिलाओं ने कीर्तन किया । बहरहाल श्री हनुमान जी को 51 किलो लड्डू का भोग लगाये गये । संगत के लिए जलपान की व्यवस्था मंदिरों में की गई । मंदिरों के पुजारियों ने श्री हनुमान जी को चोला पहनाया सिंदूर लेप लगाया तथा भगवत ध्वज मंत्रोच्चारण से स्थापित किया गया ।

Read Also: शरायण एकेडमी बंगा ने मनाई जलियाबाला बाग के साके की 103 वीं वर्षगांठ Anniversary of Jallianwala Bagh

Shri Hanuman Janmotsav In Shaheed Bhagat Singh Nagar
Shri Hanuman Janmotsav In Shaheed Bhagat Singh Nagar

नवांशहर के मंदिर में श्री हनुमान जन्मोत्सव के संबंध में करवाए गए धार्मिक कार्यक्रम (Shri Hanuman Janmotsav In Shaheed Bhagat Singh Nagar)

नवांशहर के शिरीष ने ही मंदिर प्राचीन शिवमंदिर कच्चा टोबा के अलावा , राहो के बाबा बालकनाथ मंदिर साईं मंदिर , बंगा के श्री नयनादेवी मंदिर श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर प्राचीन शिव मंदिर शीतला माता मंदिर श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर तथा बाबा बालकनाथ मंदिर में श्री हनुमान जन्मोत्सव के संबंध में धार्मिक कार्यक्रम करवाए गए ।

ये रहे मौजूद (Shri Hanuman Janmotsav In Shaheed Bhagat Singh Nagar)

इस मौके पर बलवीरा शर्मा, मनीष कुमार ,शीतलदेवी , साक्षी शर्मा डिंपल भारद्वाज नरेश गौड़ जगदीप कौशल ,संजीव भारद्वाज , जीवन कौशल ,जेडी ठाकर, नवल किशोर, प्रदीप शर्मा , प्रोफेसर जगदीश ,दलविंदर कोड़ा, शिवगोड़ा , देह सचदेवा पुष्पादेवी , पंडित विक्रमादित्य, पंडित राम दर्शनदास, पंडित श्यामलाल ,पं कांशीनाथ , पंडित को मांगकर भारद्वाज ,पंडित रामेश्वर शर्मा , कृष्ण मुरारी जोशी , गुलशन बडियाल, कृष्णा मिठाईवाला , कंचन अरोड़ा , अनीता अरोड़ा , सीमा अरोड़ा , कविता , रिशु , सीमा चुघ , अंजलि चुघ , अनल , राजन शर्मा , मौजूद रहे हैं । इसके अलावा श्री हनुमान उत्सवो जाडला और कहमा, बहराम में मनाया गया ।