Aaj Samaj (आज समाज),Shri Hafizabadi Ram Drama Club, पानीपत : श्री हाफिजाबादी राम नाटक क्लब, श्री राम मंदिर किला द्वारा भागवत कथा का आयोजन किया गया, जिसको बड़ी ही धूमधाम व सच्ची श्रद्धा से श्री कृष्ण भगवान के भजनों पर पर संगतो ने नाच झूमकर कीर्तन का आनंद लिया और हाफिजाबादी के प्रधान अजय हुडिया व सरपरस्त पिंकी बराड़ा व वकील अरविंद शर्मा व टीम का संगतो ने आभार व्यक्त किया। संगतो ने कहा कि इनकी ही प्रयासों द्वारा आज यहां कई वर्षों बाद भागवत कथा का आयोजन हुआ। भागवत कथा में काफी संत पधारे और संगतो को आशीर्वाद दिया और साथ ही साथ शहर के काफी गणमान्य व्यक्ति भागवत कथा का आशीर्वाद लेने पहुंचे सोमवार को पानीपत युवा संगठन व पानीपत बॉडीबिल्डिंग संगठन के प्रधान शशि कपूर को हाफिजाबादी क्लब द्वारा पटका पहनकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। शशि कपूर ने कहा कि मैं हैफाजाबादी क्लब की पूरी टीम प्रधान अजय हुड़िया व पिंकी बराड़ा, वकील अरविंद शर्मा का आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने कई वर्षों से बंद पड़े हाफिजाबादी क्लब को खुलवा कर जो भागवत कथा का आयोजन करवाया है इससे आसपास के क्षेत्र के लोग में काफी खुश का महौल है इनके प्रयासों को मैं नमन करता हूं और हाफिजाबादी की समस्त टीम को बहुत बहुत बधाई देता हूं।
यह भी पढ़ें : Health Department Mahendragarh : युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए 1 से 25 सितंबर तक होगा साइक्लोथोन का आयोजन