आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। पूजनीय श्री ज्ञानानंद जी महाराज के जन्मोत्सव पर उनकी दीर्घायु की शुभकामना रखते हुए नेत्र रोगियों के मोतियाबिंद के ऑपरेशन किए जाएंगे। सबको रोशनी फाउंडेशन, श्री कृष्ण कृपा जीयोगिता समिति द्वारा इसकी घोषणा की गई। गौरतलब है कि 15 मई को पूरा विश्व स्वामी श्री ज्ञानानंद जी महाराज का जन्मोत्सव बड़े ही उत्साह के साथ मना रहा है। इस अवसर पर पानीपत चैप्टर ने यह निर्णय लिया है। समिति की ओर से सुनील ग्रोवर एवं विकास गोयल ने बताया कि व्यापक स्तर पर प्रचार करके ही मोतियाबिंद के हजारों मरीज देखकर देख उनमें से 100 मरीज चयनित किए जाएंगे।

 

श्री ज्ञानानंद जी महाराज के जन्मोत्सव पर मोतियाबिंद पीड़ित मरीजों की आंखों का ऑपरेशन

महाराज ने ऑपरेशन के फार्म का अपने कर कमलों द्वारा विमोचन किया

प्रचार प्रसार का दायित्व वृंदावन ट्रस्ट के राकेश बंसल, हरीश बंसल को दिया गया। ऑपरेशन की व्यवस्था का ऑपरेशन करने की प्रक्रिया, कार्य सिद्धांत पर सरकारी दिशा निर्देशानुसार होगी। प्रथम चरण में मरीजों का मूल परीक्षण होगा। उसके बाद जांच होगी, तत्पश्चात ऑपरेशन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा। महामंडलेश्वर श्री ज्ञानानंद जी महाराज महाराज ने ऑपरेशन के फार्म का अपने कर कमलों द्वारा विमोचन किया। ऑपरेशन का दायित्व चमन गुलाटी जन सेवा दल, सूरज दुरेजा को दिया गया। सनातन धर्म के अध्यक्ष कृष्ण रेवड़ी, संजय बंसल, अतुल गुप्ता, अक्षत जिंदल, मयंक जैन विभिन्न व्यवस्था संभालेंगे। इस अवसर पर दशहरा कमेटी के अध्यक्ष रमेश माटा, अंकुश बंसल, सुरेश ग्रोवर, सतवीर गोयल, विजय सलूजा, युद्धवीर रेवड़ी व संजीव मलिक इत्यादि मौजूद रहे।