Shri Guru Tegh Bahadur Ji का शहीदी गुरु पर्व 17 को मनाया जाएगा

0
150
समारोह के बारे में जानकारी देते हुए संत आशीष शास्त्री। 
समारोह के बारे में जानकारी देते हुए संत आशीष शास्त्री। 

Aaj Samaj (आज समाज), Shri Guru Tegh Bahadur Ji , मनोज वर्मा, कैथल:
भाई कन्हैया धाम सेक्टर 20 हुड्डा कैथल में तिलक जनेऊ के रक्षक वैराग्य भास्कर नवम गुरुदेव श्री गुरु तेग बहादुर जी महाराज का शहीदी गुरु पर्व कृतज्ञता पर्व के रूप में आगामी 17 दिसंबर 2023 रविवार को प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक सर्व ब्राह्मण परिवार (सभा) द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित कर मनाया जा रहा है।

जिसके लिए धाम के संचालक संत आशीष शास्त्री ने सर्व ब्राह्मण परिवार ( सभा ) को शिष्टाचार रूप में निमन्त्रण भी दिया और सर्व ब्राह्मण सभा प्रधान विक्की शर्मा , चेतन शर्मा , डॉ प्रदीप शर्मा, रिंकू शर्मा, हेमंत शर्मा, लकय शर्मा, शिव कुमार पाडला, वीरवान, सुभाष शर्मा रिटायर्ड एस. डी. ओ., एम.ई.राजकुमार शर्मा आई.डी. भारद्वाज, योगेश अनेजा और भी अनेकों साथियों के साथ इस आयोजन की सफलता के बारे में विचार विमर्श करते हुए कहा कि हम सब मिलकर के इस कृतज्ञता पर्व को मनायें और गुरु महाराज श्री गुरु तेग बहादुर जी महाराज की प्रसन्नता को प्राप्त करने के साथ ही साथ समाज में एकता भाईचारे का संदेश भी दें।

इस कार्यक्रम में यमुनानगर से विपिन शर्मा विशेष रूप से अपनी मधुर वाणी में शबद एवं भजनों के माध्यम से हम सभी को आनन्दित करेंगे । प्रधान विककी शर्मा की अध्यक्षता में सर्व ब्राह्मण सभा ने श्रद्धा, विश्वास एवं उत्साह के साथ इस आयोजन को सफल बनाने का वायदा किया ।

यह भी पढ़ें  : Marriage Without Dowry : केवल एक रुपए का शगुन लेकर विवाह किया एडवोकेट बेटे का, कृषि वैज्ञानिक डा. पंवार ने स्थापित की मिसाल

यह भी पढ़ें  : Superintendent Of Police Shashank Kumar : पुलिस अधीक्षक ने की समस्याओं को लेकर पुलिस परिवारों के साथ बैठक

Connect With Us: Twitter Facebook