• नगर कीर्तन 25 नवम्बर को गुरमति समागम 27 नवम्बर को होगा

Aaj Samaj (आज समाज), Shri Guru Nanak Dev, प्रवीण वालिया, करनाल, 22 नवम्बर :
गुरु श्री गुरुनानक देव जी के प्रकाश पर्व को 27 नवम्बर को करनाल में डेरा कारसेवा के प्रमुख पंथ प्रचारक बाबा सुक्खा सिंह की सरपरस्ती में धूमधाम से मनाया जाएगा। इस अवसर पर 25 नवम्बर को नगर कीर्तन और 27 नवम्बर को गुरमति समागम सहित विभिन्न कार्यक्रम होंगे। यह निर्णय डेरा कारसेवा प्रमुख पंथ प्रचारक बाबा सुक्खा सिंह की सरपरस्ती में आयोजित गुरुपर्व प्रबंधक कमेटी की बैठक में लिया गया।

बैठक की अध्यक्षता कमेटी के प्रधान बरिंदर सिंह ने की। जानकारी देते हुए कमेटी के महासचिव जत्थेदार इंद्रपाल सिंह ने बताया कि गुरुद्वारा डेरा कारसेवा कलंदरी गेट में 25 नवम्बर को सुबह छह बजे से तीन बजे तक तथा छह बजे से रात दस बजे तक गुरमति समागम होगा। उन्होंने बताया कि 25 नवम्बर को नगर कीर्तन गुरुद्वारा डेरा कारसेवा से निकलेगा। सुबह नौ बजे गुरुद्वारा डेरा कारसेवा से शुरू होकर नगरकीर्तन गुरुद्वारा मंजी साहेब, पातशाही पहली से सुबह साढ़े दस बजे से शुरू होकर कर्ण गेट, कमेटी चौक, दावत होटल, अस्पताल चौक, कुजंपुरा रोड, सब्जी मंडी से होते हुए गुरुद्वारा डेरा कारसेवा पर जाकर संपन्न होगा। नगरकीर्तन में गुरु साहेब की पालकी आस्था का केंद्र रहेगी।

इसमें दशमेश अखाड़ा, तथा बीर खालसा दल गतका पार्टी के जोहर दिखाएंगे। उन्होंने बताया कि 27 नवम्बर को आयोजित गुरमति समागम में दरबार साहेब अमृतसर के हजूरी रागी सिंह, इंटरनैशनल ढाडी जत्था बीबी सुरिंदर कौर पंजाब गुरुद्वारा मंजी साहेब के हेड ग्रंथी भाई अमृत पाल सिंह, हजूरी रागी भाई बलविंदर सिंह, सुखमणि साहेब गुरुद्वारा सैक्टर सात के हजूरी रागी भाई इंद्रजीत सिंह, गुरुद्वारा श्री सिंह सभा माडल टाउन के हजुरी रागी भाई हर दयाल सिंह, गुर की महिमा का गुणगान करेंगे।

इस अवसर पर भाई मंजूर सिंह और गुरप्रीत सिंह नित्तनेम तथा पाठ करेंगे। भाई सूबा सिंह स्टेज सेक्रेटरी के साथ गुरु हरकिशन पब्लिक स्कूल के बच्चे गुरवाणी का पाठ करेंगे। इस बैठक में रतन सिंह, बरिंदर सिंह, प्रधान महासचिव भाई इंद्रपाल सिंह, हरप्रीत सिंह नरूला, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गुरपाल सिंह डोनी, अरविंदर सिंह चौपड़ा, जश पाल सिंह, तेजेंद्र पाल सिंह डिम्पी ने भी जानकारी दी।

यह भी पढ़ें  : Shri Radha Krishna Gaushala : महामंडलेश्वर स्वामी ज्ञानानंद जी ने गुड़ खिलाकर किया गौ पूजन

यह भी पढ़ें  : Karnal News : मारपीट कर हत्या का प्रयास करने वाले तीन आरोपियों को करनाल पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार

Connect With Us: Twitter Facebook