Shri Guru Nanak Dev Ji Prakash Punj: श्री गुरु नानक देव जी प्रकाश पुंज

0
316

डेरा बाबा नानक। भारत-पाक के बीच कड़वाहट और तनावग्रस्त माहौल के बावजूद करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन से प्यार व शांति की दिशा में एक नई शुरुआत होने की उम्मीद जगी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कॉरिडोर का उद्घाटन किया। इससे पहले यहां आयोजित एक समारोह को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि गुरु नानक देव जी मानवता के लिए प्रेरणा पुंज थे, जिन्होंने सामाजिक कुरीतियों को दूर करके युग बदला। करतारपुर के कण-कण में गुरु जी के पसीने की महक, वायु में उनकी बाणी मौजूद है। इस धरती के लिए जितना किया जाए कम है। वह पाकिस्तान के पीएम इमरान खान का धन्यवाद करते हैं, जिन्होंने कॉरिडोर को लेकर भारत की भावनाओं को समझा और उनका सम्मान किया। मौजूदा हालात में प्रधामंत्री मोदी का अपने पाकिस्तानी हम रुतबा के प्रति ऐसा बयान काफी अहमियत रखता है और आने वाले समय में दोनों देशों के बीच संबंधों में सुधार की संभावनाएं पैदा करता है। वहीं, पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी कहा कि हमारे पड़ोसी देश को समझना चाहिए कि भारत प्यार चाहता है, पाक से दुश्मनी नहीं, लेकिन साथ ही अपना पुराना लहजा दिखाते हुए बोले कि यदि अब भी पाकिस्तान ने पंजाब में कोई गड़बड़ी की कोशिश की, तो उसका मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा। समारोह में केंद्रीय कैबिनेट मंत्री हरसिमरत कौर बादल, केंद्रीय राज्य मंत्री हरदीप पुरी व सोम प्रकाश, पंजाब के राज्यपाल वीपी सिंह बदनौर, एसजीपीसी अध्यक्ष गोबिंद सिंह लौंगोवाल, शिअद अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल, पंजाब भाजपा अध्यक्ष श्वेत मलिक, सांसद सन्नी देयोल भी उपस्थित थे।
श्रद्धालुओं का पहला जत्था करतापुर साहिब रवाना
प्रधानमंत्री मोदी ने कॉरिडोर का उद्घाटन करने के साथ ही एक जत्थे को कॉरिडोर के रास्ते करतारपुर साहिब जाने के लिए रवाना किया। जत्थे में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह, पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह, पंजाब सरकार के मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा, तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा, गुरदासपुर से भाजपा सांसद सन्नी देओल आदि गण्यमान्य शामिल हैं।

-अनिल भारद्वाज