Shri Govind Gopal Leela Sansthan: फूलों की होली, लट्ठमार होली एवं लड्डू मार होली से सम्पन्न हुई आठ दिवसीय रासलीला

0
246
रासलीला में श्री राधा-कृष्ण के साथ फूलों की होली खेलते आयोजक।
रासलीला में श्री राधा-कृष्ण के साथ फूलों की होली खेलते आयोजक।

Aaj Samaj (आज समाज),  Shri Govind Gopal Leela Sansthan, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
शहर के करेलिया बाजार में स्थित बाबा जयरामदास धर्मशाला के प्रांगण में चल रही आठ दिवसीय रासलीला गत दिवस शुक्रवार रात्रि को फूलों की होली, लट्ठमार होली एवं लड्डू मार होली से सम्पन्न कर दी गई।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पशु पालन एवं डेयरी विभाग के उपनिदेशक पद सेसेवानिवृत्त और प्रसिद्ध समाजसेवी डाक्टर भूपसिंह यादव थे। जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में डाक्टर सुदर्शन, श्री गोशाला के पूर्व प्रधान कप्तान सुरेंद्र के साथ-साथ शिवरतन मेहता एवं गोपेश मेहता भी वहां पहुंचे तथा मंच संचालन का कार्य मुकेश मेहता द्वारा आठ दिन तक बखूबी से निभाया गया। सभी भक्तों के लिए प्रसाद की व्यवस्था सुनील कुमार गोयल की ओर से की गई।

सभी अतिथियों द्वारा रासलीला का उद्घाटन करते हुए दीप प्रज्ज्वलित करने के बाद राधाकृष्ण की भव्य पूजा की गई। जयरामदास सेवा समिति के द्वारा सभी अतिथियों, कलाकारों एवं आठ दिवसीय रासलीला में सेवा सहयोग करने वाले गणमान्य व्यक्तियों का फूल माला, पटके एवं स्मृति चिन्ह आदि से भव्य सम्मान किया गया और विवेक मेहता एवं मुकेश मेहता की ओर से सभी का आभार व्यक्त किया गया।

इस अवसर पर वृन्दावन धाम से पधारे श्री गोविंद गोपाल लीला संस्थान के निर्देशक श्री कन्हैयालाल शर्मा दत्तात्रेय, विवेक मेहता, दीपक मेहता, सुरेंद्र बंटी, सुशील बिढ़ाट, नरेश जोशी, पवन भारद्वाज, नीटू स्टूडियो, संदीप टेनीवाल, लक्की मेहता, प्रवक्ता अमरसिंह सोनी, आनंद सोनी, धर्मबीर सिंह चिकना, अशोक बूचावास, महेंद्र मेहता, सुभाष झूकिया, अर्चना मेहता, कुसुम मेहता, रीना गुप्ता, नीशू मेहता, सौरभ, ललिता मेहता, वंशिका मेहता सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

यह भी पढ़े  : Haryana Uday Programme : ड्रग फ्री हरिणाया के संदेश के साथ आज जिला में प्रवेश करेगी साइक्लोथॉन

यह भी पढ़े  : Jan Shiksha Adhikar Manch strike : जन शिक्षा अधिकार मंच का धरना 348 वें दिन भी रहा जारी

Connect With Us: Twitter Facebook