Shri Digambar Jain Manidir- Chhota Mandir Jain Mohalla Panipat में क्षमावाणी का पर्व बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया

0
290
Shri Digambar Jain Manidir- Chhota Mandir Jain Mohalla Panipat
Shri Digambar Jain Manidir- Chhota Mandir Jain Mohalla Panipat
Aaj Samaj (आज समाज),Shri Digambar Jain Manidir- Chhota Mandir Jain Mohalla Panipat,पानीपत :  क्षमावाणी का पर्व पर्यूषण पर्व के समापन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है और जैन समाज के लोग अपने पूरे वर्ष में किए गए अपराधों के लिए क्षमा याचना करते हैं। यह वह त्यौहार है, जिसे आज पूरे विश्व की आवश्यकता है पूरे विश्व को आज यह त्योहार मनाना चाहिए क्योंकि यही वही त्यौहार है जिससे मनमुटाव दूर होते हैं यह आत्म शुद्धि करने का पर्व है।

सर्वप्रथम क्षमावाणी पर्व का पूजन किया गया और भगवान को अर्घ चढ़ाया 

श्री दिगंबर जैन छोटा मंदिर में सर्वप्रथम क्षमावाणी पर्व का पूजन किया गया और भगवान को अर्घ चढ़ाया गया। कार्यक्रम का सुंदर संचालन करते हुए श्री दिगंबर जैन पंचायत के प्रबंधक मुकेश जैन ने बताया कि इस वर्ष जिन लोगों ने भी 10 दिन या उससे ज्यादा के उपवास किए हैं, उन सभी को आज श्री दिगंबर जैन पंचायत की तरफ से सम्मानित किया गया। उन्होंने सभी मीडिया समूह का भी बहुत-बहुत धन्यवाद किया कि जिन्होंने निरंतर 10 दिन दसलक्षण पर्व पर न्यूज प्रकाशन किया उन्होंने इस कार्य के लिए एडवोकेट मेहुल जैन का विशेष धन्यवाद किया कि जिनके प्रयासों से यह सब संभव हो पाया साथ ही जिन लोगों ने इन 10 दिनों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से मंदिर की शोभा बढ़ाई उन सब का भी सम्मान किया गया।

19 त्यागी व्रतियों का सम्मान किया

इस अवसर पर प्रधान कुलदीप जैन ने बताया कि आज 19 त्यागी व्रतियों का सम्मान किया गया। जिन्होंने दसलक्षण पर्व में 10 दिन मात्र एक समय जल लेकर उपवास पूर्ण किया। उनके नाम इस प्रकार हैं अंजू जैन, राजरानी जैन, पायल जैन, सरिता जैन, राधा जैन, मोनिका जैन, नेहा जैन,आकांक्षा जैन, लवली जैन, नेहा जैन, राशि जैन, कु. आयुषी जैन, कु. महक जैन, कु .चारू जैन, गोकुल जैन, साहिल जैन, सुरेश जैन, कमल जैन, अमन जैन, उन्होंने बताया इसी प्रकार से 18 दिवसीय उपवास करके एक नया कीर्तिमान स्थापित करने वाली बबीता जैन जी का भी सम्मान किया गया

सभी त्यागियों का एवं सहयोगियों का सम्मान किया

साथ ही उन समाज के उन सदस्यों को भी सम्मानित किया गया जिन्होंने दसलक्षण पर्व में लगातार 10 दिनों तक संध्या के समय सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया उनके नाम इस प्रकार हैं रश्मि जैन, श्वेता जैन, प्रिंसी जैन, अपूर्व जैन, नवकार जैन, रिचा जैन सभी का सम्मान किया गया। साथ ही श्री दिगंबर जैन पंचायत के कोषाध्यक्ष सुशील जैन ने बताया की इन 10 दिनों में मीडिया प्रसार करके श्री दिगंबर जैन पंचायत के सदस्य मेहुल जैन ने विशेष रूप से दसलक्षण पर्व की प्रभावना कि उन्होंने कहा कि प्रतिदिन चाहे वह न्यूज़ के माध्यम से या लेख के माध्यम से उन्होंने दसलक्षण धर्म का प्रचार किया, उन्हें भी विशेष रूप से आज सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विशेष रूप से प्रधान कुलदीप जैन, उपप्रधान सुरेश जैन, सचिव मनोज जैन, प्रबंधक मुकेश जैन, कोषाध्यक्ष सुशील जैन के साथ-साथ सुनील जैन, पुनीत जैन अरिहंत जैन, मीना जैन, अनु जैन ने सभी त्यागियों का एवं सहयोगियों का सम्मान किया।