Aaj Samaj (आज समाज),Shri Digambar Jain Mandir Panipat,पानीपत :  स्थानीय श्री दिगंबर जैन बड़ा मंदिर जैन मोहल्ला में दस लक्षण पर्व के अंतिम दिवस अनंत चतुर्दशी महापर्व धूमधाम के साथ मनाया गया। जैन समाज के लोगों ने पानीपत में मौजूद सातों मंदिरों के प्रातः कालीन दर्शन किए तत्पश्चात सभी मंदिरों में भगवान का अभिषेक, पूजन विधान एवं दान आदि के कार्य संपन्न हुए। इस अवसर पर दोपहर के समय में भव्य जल यात्रा का आयोजन किया गया। जल यात्रा में इंद्र बनने का सौभाग्य तन्मय जैन, निमित जैन, संयम जैन, सक्षम जैन, आदित्य जैन को प्राप्त हुआ। जल यात्रा में बैंड बाजे, शहनाई के साथ जैन समाज के लोग भक्ति भाव से सम्मिलित हुए।

यह परंपरा सैकड़ों वर्ष पुरानी

इस अवसर पर जानकारी देते हुए श्री दिगम्बर जैन पंचायत के प्रधान कुलदीप जैन ने बताया हर वर्ष की भांति दशलक्षण के अंतिम दिवस अनंत चतुर्दशी के अवसर पर इस वर्ष भी जल यात्रा का भव्य आयोजन किया गया उन्होने बताया कि आज जैन धर्म के 12 वें तीर्थंकर वासुपूज्य भगवान का भी मोक्ष कल्याणक दिवस है सभी मंदिरों में भगवान का निर्वाण लाडू भक्ति भाव से चढ़ाया गया। उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बताया कि यह परंपरा सैकड़ों वर्ष पुरानी है और आज भी उसी रूप से मनाई जाती है जैसे 100 वर्ष पहले मनाई जाती थी। आगे जानकारी देते हुए मेहुल जैन एडवोकेट ने बताया की यात्रा श्री दिगंबर जैन बड़ा मंदिर जैन मोहल्ला से प्रारंभ हुई।

श्री पारसनाथ भगवान का अभिषेक किया

इसके पश्चात यह यात्रा श्री दिगंबर जैन मंदिर मेन बाजार में पहुंची जहां पर इंद्रो ने अपने कलशो में प्रासुक जल भरा और उसके उपरांत अगले पड़ाव श्री दिगंबर जैन मंदिर दुन्दीवालान में पहुंचकर श्री पारसनाथ भगवान का अभिषेक किया गया। उन्होंने बताया यहां से यात्रा नगर भ्रमण करते हुए  पुन: यह यात्रा श्री दिगंबर जैन मंदिर जैन मोहल्ला में पहुंची जहां पहुंचकर भगवान श्री पारसनाथ की बड़ी मूर्ति का भव्य महामस्तकाभिषेक सम्पन्न हुआ जिसमें जैन समाज के सभी लोग शामिल हुए। इस अवसर पर प्रधान कुलदीप जैन, सचिव मनोज जैन, प्रबंधक मुकेश जैन कैशियर सुशील जैन, पुनीत जैन, सुनील जैन, दिनेश जैन, संजीव जैन, टोनी जैन, भूपेंद्र जैन, वीरज जैन,  संदीप जैन, मनीष जैन, श्रीपाल जैन, मेहुल जैन आदि मौजूद रहे।