श्री श्याम परिवार की ओर से 15 वें श्री बालाजी एवं श्री श्याम वंदना महोत्सव 26 से Shri Balaji And Shri Shyam Vandana Mahotsav From 26
करनाल, इशिका ठाकुर ।
Shri Balaji And Shri Shyam Vandana Mahotsav From 26 : श्री श्याम परिवार करनाल की ओर से 15वां श्री बालाजी एवं श्री श्याम वंदना महोत्सव 26 और 27 मार्च को मनाया जाएगा। यह विशाल और भव्य आयोजन ओपीएस विद्या मंदिर सेक्टर 13 में होगा। वर्ष 2004 में पहली बार खाटू श्याम का दरबार करनाल में सजाया गया था। हालांकि कोरोना काल में श्याम प्रेमियों को खाटू श्याम की वंदना करने का मौका नहीं मिल पाया था। इस बार आयोजन को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। संरक्षक शशीभूषण गुप्ता, प्रधान अविनाश बंसल, पर्यवेक्षक सुनील गुप्ता, प्रबंधक निदेशक प्रवीण गोयल, कार्यदर्शी सेवक पुनीत मित्तल, निधि सेवक जय कुमार जिंदल व प्रवीण गर्ग ने संयुक्त रूप से आयोजन स्थल पर प्रेसवार्ता कर यह जानकारी दी।
रविवार को हुआ भूमि पूजन Shri Balaji And Shri Shyam Vandana Mahotsav From 26
रविवार को ओपीएस विद्या मंदिर में भूमि पूजन किया गया। विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना के बाद भव्य पांडाल तैयार करने की शुरूआत की गई। श्याम प्रेमी घर-घर जाकर लोगों को धर्म लाभ उठाने के लिए आमंत्रित कर रहे हैं। लोगों में भी उत्साह नजर आ रहा है।
Also Read :पंजाब के नए एडवोकेट जनरल ने संभाला काम, एक रुपये सैलरी बाकी नशामुक्ति को दान Anmol Ratan Sidhu
संतों का भी मिलेगा आशीर्वाद Shri Balaji And Shri Shyam Vandana Mahotsav From 26
श्री श्याम सेवकों ने बताया कि महोत्सव में श्रद्धालुओं को संतों का भी आशीर्वाद प्राप्त होगा। श्री श्याम परिवार की ओर से गीता मनीषी महामंडलेश्वर स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज, मानव सेवा संघ के संचालक स्वामी प्रेममूतर्ती, स्वामी मुक्तानंद जी महाराज व स्वामी श्री रामदास जी महाराज को महोत्सव में आमंत्रित किया गया है।
श्री श्याम ध्वजा यात्रा निकाली जाएगी Shri Balaji And Shri Shyam Vandana Mahotsav From 26
26 मार्च को श्री श्याम ध्वजा यात्रा निकाली जाएगी। इसी दिन शाम को मेहंदी के रंग श्री राधा के संग कार्यक्रम होगा। रात को श्री बालाजी महोत्सव मनाया जाएगा। प्रवेश शर्मा व अंजलि द्विवेदी बालाजी महाराज का गुणगान करेंगे। 27 मार्च को श्री श्याम वंदना महोत्सव का आयोजन होगा। संजय पारिख और नंद किशोर जी श्याम बाबा की महिमा का बखान करेंगे। इस अवसर पर नवदीप मित्तल, सतीश गोयल, रमेश गुप्ता, पंकज गोयल, देवेंद्र, प्रदीप बंसल व संजय आदि मौजूद रहे।
Also Read : अंबाला में 3 हैंड ग्रेनेड बरामद 3 Hand Grenades Found In Ambala