नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
शहर के आईटीआई रोड़ पर रविवार को श्री बाबा भगवान दास जनजागरण वेलफेयर फाउंडेशन का शुभारंभ किया गया। यह एनजीओ राष्ट्रीय स्तर पर 13वें स्थान पर है । उक्त जानकारी देते हुए एनजीओ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश शर्मा ने बताया कि उनका एनजीओ महेंद्रगढ़ शहर की समस्याओं के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर पर लोगों को साथ लेकर उनकी समस्याओं, समाज में फैले भ्रष्टाचार सहित विभिन्न समस्याओं का समाधान करने की कोशिश करेगा। उनका यही प्रयास रहेगा की महेंद्रगढ़ क्षेत्र तरक्की करें । आज महेंद्रगढ़ को पिछला जिला कहा जाता है, यहां की समस्याएं, जिले की अनेकों समस्याओं को उठाने वाले लोगों के साथ यह एनजीओ खड़ा रहेगा और इस एनजीओ के माध्यम से लोगों को कानूनी सहायता की जानकारी भी प्रदान की जाएगी ।
समाज में फैले भ्रष्टाचार सहित विभिन्न समस्याओं के समाधान की कोशिश करेगा एनजीओ – सुरेश शर्मा
आज शहर के विभिन्न सामाजिक संगठनों के बुद्धिजीवी लोगों ने इस कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त किए और आश्वासन दिया कि वह इस संस्था के साथ दिल से जुड़ेंगे। इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया एवं रमेश वर्मा उपाध्यक्ष ने सभी का धन्यवाद व मंच का सफल संचालन किया ।
इस मौके पर राहुल कौशिक राष्ट्रीय महासचिव, सुकेश दीवान संरक्षक, नपा प्रधान रमेश सैनी, संदीप शर्मा सह सचिव, राहुल यादव मीडिया प्रभारी, रमेश कौशिक वरिष्ठ पत्रकार, संजय कौशिक, मनोज गौतम समाजसेवी, व्यापार मंडल के प्रधान सुरेंद्र बंटी, बंसी लाल यादव बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान, कैलाश पाली, सत्यवीर नोताना, ब्राह्मण सभा के प्रधान दिनेश वैद्य, रामअवतार यादव अधिवक्ता, संजय जोशी प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय, सुभाष यादव एडवोकेट, राम अवतार शास्त्री, महावीर शर्मा, रमेश वैद, चंद्रकला खातौद, कृष्ण यादव, प्रवक्ता अमरसिंह सोनी सहित अनेकों लोग इस अवसर पर उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें –सरल पोर्टल पर उपलब्ध सरकारी सेवाओं की मिलेगी जानकारी:- उपायुक्त अनीश यादव
यह भी पढ़ें –पंजीकृत एजेंटों के माध्यम से ही करें विदेश यात्रा :- उपायुक्त अनीश यादव
यह भी पढ़ें –श्री श्याम कृपा मंडल की ओर से खाटूधाम के लिए रवाना हुई बाबा की 61 निशान यात्रा
यह भी पढ़ें – जानिए घर पर हेल्दी साबूदाना पुलाव बनाने की रेसिपी