Shri Amarnath Yatra: भारी बारिश के कारण मंगलवार को दूसरे दिन भी यात्रा स्थगित रही

0
78
Shri Amarnath Yatra भारी बारिश के कारण मंगलवार को दूसरे दिन भी यात्रा स्थगित रही
Shri Amarnath Yatra : भारी बारिश के कारण मंगलवार को दूसरे दिन भी यात्रा स्थगित रही

Shri Amarnath Yatra 14 August, (आज समाज),  श्रीनगर: भारी बारिश के चलते पिछले कल भी श्री अमरनाथ यात्रा स्थगित रही। सूत्रों के अनुसार रविवार को बारिश से बालटाल रूट को नुकसान हुआ है, जिसके बाद से यात्रा स्थगित रखी गई है। अपुष्ट सूत्रों के अनुसार पहले ही पहलगाम रूट से यात्रा बंद कर दी गई है स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर सुरक्षा कारणों से आज और कल भी यात्रा स्थगित रखी जा सकती है।

  • छड़ी मुबारक आज होगी रवाना

5.10 लाख श्रद्धालु कर चुके हैं दर्शन

आधार शिविर भगवती नगर जम्मू से पहले ही श्रद्धालुओं के जत्थे को नहीं भेजा जा रहा है। सभी श्रद्धालु सीधे ही बालटाल बेस कैंप तक पहुंच रहे हैं। अब तक 5.10 लाख श्रद्धालुओं ने बाबा बफार्नी के दर्शन किए हैं। महंत दीपेंद्र गिरि के नेतृत्व में छड़ी मुबारक स्वामी अमरनाथ जी बुधवार सुबह 10 बजे महादेव गिरि दशनामी अखाड़ा ट्रस्ट भवन से मुख्य मार्ग के लिए पवित्र अमरनाथ के मंदिर के लिए रवाना होगी।

श्री अमरनाथ बफार्नी लंगर संगठन (साबलो) ने श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड को पत्र लिखकर यात्रा को स्थगित रखने पर स्पष्ट करने को कहा है। उनका कहना है, ऐसी सूचना है कि बिना कोई ठोस कारण के दोनों रूट से यात्रा बंद कर दी गई है। इससे आखिरी जत्थों में जाने वाले यात्रियों को परेशानी हो रही है। बोर्ड को देश-विदेश के श्रद्धालुओं के लिए यात्रा पर स्थिति को स्पष्ट करना चाहिए।

ऐसी परिस्थितियों में बालटाल-पवित्र गुफा व पहलगाम-पवित्र गुफा मार्ग पर सेवाएं प्रदान कर रहे सेवा प्रदाताओं और भंडारे वालों में भ्रम की स्थिति बनी हुई है। जो भंडारे वाले यात्रियों के न आने के कारण अपना संचालन बंद करना चाहते हैं, उन्हें बिना किसी विलंब के एनओसी जारी करते हुए वापस भेजा जाए।

बोर्ड के अधिकारी नहीं दे रहे उचित जानकारी

यह पहली बार नहीं है, 2023 के दौरान भी पहलगाम, चंदनवाड़ी-पवित्र गुफा मार्ग के यात्रियों को बालटाल की ओर मोड़ दिया गया था। साबलो की ओर से कहा गया है कि बोर्ड के अधिकारी न तो अपने मोबाइल फोन पर की गई हमारी कॉल रिसीव कर रहे हैं और न ही कॉल बैक कर रहे हैं। श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड के अधिकारी संपर्क कर कोई उचित जानकारी नहीं दे रहे हैं।