Aaj Samaj (आज समाज),Shri Adarsh Ramlila Committee, नीरज कौशिक,नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़: अयोध्या में 22 जनवरी को श्री राम मंदिर में रामलाल की प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में श्री आदर्श रामलीला कमेटी के द्वारा रविवार को शहर में राम दरबार की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। शोभा चात्रा श्री हनुमान मंदिर सैनीपुरा से चलकर 11 हाटा बाजार, भगवान परशुराम चौक, मसानी चौक, सब्जी मंडी रोड़ से होते हुए श्री आदर्श रामलीला में पहुंचकर संपन्न हुई।
श्री आदर्श रामलीला कमेटी के प्रधान एडवोकेट सुरेन्द्र बंटी व उप डायरेक्टर भगवान दास सैनी ने बताया की 22 जनवरी को हमारे आदर्श भगवान श्री राम लगभग 500 वर्ष बाद अपने मूल जन्मस्थान पर विराजमान होंगे। जिस खुशी में पूरे विश्व में खुशी मनाई जा रही है। इसी खुशी के अवसर पर श्री आदर्श रामलीला कमेटी के द्वारा, दिनांक 21 जनवरी 2024 वार रविवार को शहर महेंद्रगढ़ में भगवान राम की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। रंग बिरंगे सुगंधित फूलों की विशेष सजावट से सुसज्जित भगवान राम दरबार की भव्य झांकी हनुमान मंदिर मौहल्ला सैनीपुरा से आरंभ होकर 11 हट्टा मैन बाजार, आजाद चौक, मसानी चौक, सिनेमा रोड, बालाजी चौक, ब्रह्मदेव चौक, गांधी मार्केट, सब्जी मंडी होते हुए श्री आदर्श रामलीला कमेटी के प्रांगण में पहुंची।
इस यात्रा का स्वागत भक्तों द्वारा जगह-जगह पुष्प वर्षा के द्वारा किया गया। इस अवसर पर सैकड़ों रामभक्त बाइक पर सवार होकर भगवा ध्वज लगाकर झांकी के साथ-साथ चले व पूरा शहर राममय हो गया। इस अवसर पर प्रोफेसर हरिसिंह, नत्थू राम शर्मा, जोगेंद्र सेठ, सुरेश गोश्वामी, मोई गुज्जर, डॉ. विष्णु, कुलदीप शर्मा, राहुल यादव, भगवान दास सैनी, रोहित, प्रेम सैनी, श्याम सुन्दर, कर्म खन्ना, सुरेंद्र यादव, प्रकाश सैनी, एडवोकेट ललित तंवर, रवि यादव, राजेंद्र शर्मा सहित कमेटी के सभी सदस्य व कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
इसके अतिरिक्त राहुल यादव ने बताया की दिनांक 22 जनवरी 2024 वार सोमवार को शाम 6 बजे श्री आदर्श रामलीला कमेटी के प्रांगण में दिए जलाए जाएंगे व सुंदरकांड के पाठ का आयोजन किया जाएगा । उन्होंने इस अवसर पर सभी भक्तों से अनुरोध किया है कि आप सभी ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर धर्म लाभ उठाएं ।
यह भी पढ़ें : Central Social Welfare Board : 22 जनवरी हर भारतवासी के लिए गौरव का दिन – चंद्रकला
यह भी पढ़ें : Beti Bachao-Beti Padhao : एनसीसी कैडेट्स ने रैली निकालकरं दिया बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संदेश