Aaj Samaj (आज समाज),Shri Adarsh Ramlila Committee,नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़: श्री आदर्श रामलीला कमेटी के भव्य रंगमंच पर लक्ष्मण शक्ति में रावण अंगद संवाद की लीला का मंचन किया गया। जिसके अंदर रावण व अंगद के संवाद ने लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर लिया। रावण के अभिनय में शुभम तिवारी व अंगद के अभिनय में भगवन दास सैनी ने लोगों से खूब तालियां बटोरी । साथ ही राम के अभिनय में सुरेश गोस्वामी, लक्ष्मण नवीन कुमार, मेघनाथ अजय गोस्वामी, हनुमान गोविन्द सैनी, जामवंत लक्की वशिष्ठ, विभीषण केशव अग्रवाल, कालनेमी कर्म खन्ना व अन्य कलाकर शामिल थे।
रात्रि के मुख्य अतिथि रामनिवास बंसल सरपंच खेड़ी तलवाना ने 11000 रूपए व अदक्षयता कर रहे मनोज गौतम प्रदेश अध्यक्ष सवेरा स्वयंसेवी संस्था हरियाण ने 5100 रूपए, अतिथि चौधरी अजीत ठेकेदार ने 7100 रूपए की राशि कमेटी को भेंट की। इस अवसर पर अजित कौशिक, दीपक यादव कनिष्ठ अभियंता, थाना प्रबंधक सदर दुलीचंद, शहर थाना प्रबंधक मूल चंद, दलीप सैनी ठेकेदार, मुकेश मेहता प्रधान रोटरी क्लब, सुरेश राजस्थानी, नितिन राजस्थानी व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
- Renewable Energy Department Haryana : राज्य ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार के 2 नवम्बर तक मांगे ऑनलाईन आवेदन
- Shardiya Navratri 2023, 7th Day : ऐसा है मां का सातवां स्वरूप, जानें मां कालरात्रि की कथा
- Shardiya Navratri 2023 6th Day : नवरात्रि के छठे दिन होती है मां कात्यायनी की पूजा, जानें कथा, प्रिय रंग
Connect With Us: Twitter Facebook