Shri Adarsh Ramlila Committee में गणेश पूजन के साथ शुरू हुआ पूर्व अभ्यास

0
133
श्री आदर्श रामलीला कमेटी में पूर्व अभ्यास शुरू करने से पहले गणेश पूजन करते।
श्री आदर्श रामलीला कमेटी में पूर्व अभ्यास शुरू करने से पहले गणेश पूजन करते।

Aaj Samaj (आज समाज), Shri Adarsh Ramlila Committee , नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
शहर की सब्जी मंडी के नजदीक स्थित श्री आदर्श रामलीला कमेटी में शुक्रवार देर शाम 7 बजे गणेश पूजन के बाद रामलीला का पूर्व अभ्यास शुरू किया। रामलीला के भव्य रंग मंच पर पंडित हरिशंकर कौशिक ने गणेश पूजन करवा कर रामलीला का अभ्यास शुरू करवाया। उसके पश्चात रामलीला के सदस्यो ने नारद मोह की लीला के मंचन का अभ्यास किया।

रामलीला का भव्य मंचन 12 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक

रामलीला के ऑडिटर लक्ष्मीनारायण सैनी व संगीत निर्देशक गगन सैनी ने बताया कि इस बार रामलीला का भव्य मंचन 12 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक किया जाएगा। वहीं रामलीला के निर्देशक सुरेश गोश्वमी व उप निर्देशक भगवान दास सैनी ने बताया कि रामलीला हर बार की तरह इस बार भी शहर के कलाकारों के द्वारा अच्छी तैयारी के साथ खेली जाएगी। दशहरे के दिन प्राचीन हनुमान मंदिर से देवीलाल पार्क तक राम रावण की सेनाओं का भव्य जुलूस निकाला जाएगा।

देवीलाल पार्क में रावण, मेगनाथ व कुंभकरण के पुतले दहन किए जाएंगे। रामलीला के प्रधान एडवोकेट सुरेंद्र बंटी ने कलाकारों, सदस्यों व सभी कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे हर रोज रामलीला में समय से आकर अपना-अपना योगदान दें । अपने अभिनय की तैयारी बहुत ही अच्छे तरीके से करें ताकि इस बार भगवान राम की लीला हर बार की अपेक्षा और अच्छे अनुभव के साथ खेल सके। उन्होंने सभी सदस्यों से कहा कि रामलीला की रिहर्सल प्रत्येक रात्रि 8:00 बजे से 11:00 बजे तक श्री आदर्श रामलीला कमेटी के भव्य रंगमंच पर की जाएगी।

इस अवसर पर रामलीला के ऑडिटर लक्ष्मी नारायण सैनी, मनोहर लाल, जोगेंद्र सेठ, विजय फूल वाला, रामू सेठ, सोनू भाई पतंग वाला, कलाकार प्रधान नवीन कुमार, राहुल यादव, पवन चौहान, डॉक्टर विष्णु, गगन सैनी, विजय महायच, मोई गुर्जर, राधेश्याम सेन, भगवान दास सैनी, केशव अग्रवाल, सोमबीर लखेरा, प्रियांशु सैनी, रवि, कुलदीप सैनी व शुभम तिवाड़ी सहित रामलीला के सभी सदस्य, कलाकार व पदाधिकारी उपस्थित थे।

यह भी पढ़े  : Shri Govind Gopal Leela Sansthan: फूलों की होली, लट्ठमार होली एवं लड्डू मार होली से सम्पन्न हुई आठ दिवसीय रासलीला

यह भी पढ़े  : Red Cross Society : फर्स्ट एड इन दा डिजिटल वर्ल्ड थीम के साथ मनाया गया विश्व प्राथमिकी चिकित्सा दिवस

Connect With Us: Twitter Facebook