Aaj Samaj (आज समाज), Shri Adarsh Ramlila , नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
श्री आदर्श रामलीला कमेटी के भव्य रंग मंच पर बीती रात सीता हरण की अद्भुत लीला का मंचन किया गया तथा साथ ही बाली वध की लीला भी दिखाई गई।इस रात्रि के मुख्य अथिति राकेश उर्फ गौतम बुडीन पूर्व जिला पार्षद महेंद्रगढ़ ने 11000 रूपए की राशि, अदक्ष्यता कुलवीर बोहरा सुप्रसिद्ध समाजसेवी जो किसी कारण आ नहीं सके फिर भी उन्होंने 11000 रूपए की राशि भेजी। विशिष्ठ अतिथि संजय मिश्रा प्रधान ब्राह्मण कल्याण परिषद भिवानी ने 3100 रूपए, कुलदीप यादव पूर्व जिला पार्षद ने 5100 रूपए कमेटी को दिए।
इस दौरान शिव शंकर अग्रवाल ऊर्फ शिवि, मंदीप सरदार जी, राजवीर यादव, बाला देवी, दीपक खेड़ी, सुक्खा सैनी मिस्त्री, हनुमान सैन, नत्थू लाल शर्मा आदि अति भी उपस्थित थे।
रात्रि की लीला में राम के अभिनय में पवन, लक्ष्मण- हरिशंकर कौशिक, सीता- प्रेम सैनी, रावण के अभिनय में शुभम तिवारी ने अपनी क्रोध भरी शैली से सभी दर्शकों को चकाचौंध कर दिया । साथ ही मारीच के अभिनय में भगवन दास सैनी, सूर्पनखा- केशव अग्रवाल तथा बाली- राहुल यादव व सुग्रीव- अजय गोस्वामी ने दोनों ने अपना-अपना अभिनय बखूबी निभाया। लीला के दौरान हनुमान जी का मिलाप भगवान श्री राम से हुआ। हनुमान का अभिनय गोविन्द सैनी ने निभाया।
इस दौरान हरिसिंह यादव, लक्ष्मीनारायण सैनी, गगन सैनी, ललित तंवर एडवोकेट, मनोहर लाल, पवन गौड, विजय फूल वाला, जोगेंद्र सेठ, मोई गुर्जर, सोनू, रोहित, रवि, सोमबीर, मनीष, विजय, मुकेश, कुलदीप, दीपक, कर्म खन्ना, तपिस आदि सभी कार्यकर्ताओ ने अपना-अपना कार्य बखूबी निभाया।
- Haryana Central University : हकेवि में हाइपोविटामिनोसिस डी के प्रबंधन पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार आयोजित
- Shardiya Navratri 2023, 7th Day : ऐसा है मां का सातवां स्वरूप, जानें मां कालरात्रि की कथा
- Shardiya Navratri 2023 6th Day : नवरात्रि के छठे दिन होती है मां कात्यायनी की पूजा, जानें कथा, प्रिय रंग
Connect With Us: Twitter Facebook