Aaj Samaj (आज समाज), Shri Adarsh Ramleela Committee, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
श्री आदर्श रामलीला कमेटी के भव्य रंग मंच पर बीती रात “धनुषयज्ञ” की लीला का मंचन बड़े ही अलौकिक तरीके से किया गया। राम के अभिनय में सुरेश गोस्वामी, लक्ष्मण- हरिशंकर कौशिक, सीता- नमन, वशिष्ठ- लक्की, रावण- गगन सैनी, बाणासुर- गोविंद सैनी, परशुराम- अजय गोस्वामी, जनक- कुलदीप व पेटल महाराज बनकर आए शुभम तिवारी ने अपने हास्य रूपी व्यंग्य से दर्शकों को खूब गुदगुदाया साथ ही अन्य कलाकार भगवन दास सैनी, केशव अग्रवाल, साहिल, संदीप, रवि, कार्तिक, कर्म खन्ना आदि सभी कलाकारों ने सबका मनोरंजन किया।
रात्रि के मुख्य अतिथि पूर्व ब्लॉक समिति सदस्य ठेकेदार सिंटू यादव खायरा रहे वहीं अध्यक्षता राज ठेकेदार मांडोला ने की । विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉक्टर भूप सिंह यादव, अति विशिष्ट अतिथि रविंद्र रामजीलाल यादव खायरा, राकेश यदुवंशी खायरा, महेश जोशी उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने रामलीला कमेटी को भेंट स्वरूप हजारों रूपए की नगद राशि प्रदान की।
इस दौरान अन्य अतिथि भूषण दादरी वाले, पीडी सोनी, सौभाग्य गुप्ता, विवेक गुप्ता, दिनेश गोयल, ईश्वर सोनी व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
- Shardiya Navratri, Maa Skandmata : नवरात्रि का पांचवा दिन स्कंदमाता की जानें पूजा, विधि और मंत्र
- Kunjpura Sainik School : हरियाणा के अन्य जिलों में भी खोले जायेंगे सैनिक स्कूल,कुंजपुरा सैनिक स्कूल को 10 करोड़ की ग्रांट देने का ऐलान: मनोहर लाल
Connect With Us: Twitter Facebook