आज समाज डिजिटल, Shreyas Iyer Health Update : पीठ की चोट से जूझ रहे भारतीय टीम के बैटर श्रेयस अय्यर के लिए टीम में वापसी और आईपीएल में भाग लेना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। जानकारी के अनुसार श्रेयस अय्यर की चोट में सुधान नहीं हो पा रहा है और उनको डॉक्टरों ने सर्जरी की सलाह दी है। यदि अय्यर सर्जरी करवाते हैं तो उन्हें कम से कम 5 माह तक क्रिकेट से दूर रहना पड़ेगा।
इसके चलते यह माना जा रहा है कि आईपीएल के साथ-साथ अय्यर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से भी बाहर हो सकते हैं। लेकिन यह तय है कि यदि अय्यर जल्द ही अपनी सर्जरी करवा लेते हैं तो वे वर्ल्ड कप 2023 से पहले पूरी तरह से फिट हो सकते हैं। ऐसे में भारतीय टीम के लिए यह राहत भरा होगा कि वे भारत की वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा बनेंगे।
आईपीएल में केकेआर का हिस्सा हैं अय्यर
आईपीएल में केकेआर ने अय्यर को 12.25 करोड़ रुपए में खरीदा था। पिछले सीजन भले ही अय्यर की कप्तानी में टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थी, लेकिन उन्होंने अपने बल्ले से शानदार खेल दिखाया था।
आस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट में बैटिंग करने नहीं उतरे थे
श्रेयस अय्यर पहले भी चोट से परेशान थे। आस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान चौथे टेस्ट मैच में उनकी चोट फिर से उबर आई थी। इसके कारण श्रेयस अय्यर बैटिंग करने के लिए मैदान में नहीं आए थे। जब उनका स्कैन किया गया तो उनकी पीठ के निचले हिस्से में चोट सामने आई थी।
ये भी पढ़ें : पाकिस्तान सुपर लीग 2023 : लाहौर कलंदर्स ने दूसरी बार जीता खिताब, फाइनल में मुल्तान सुल्तांस को 1 रन से हराया
ये भी पढ़ें : Nz Vs Sl 2nd Test Match Update : दूसरे टेस्ट में श्रीलंका पर मंडरा रहे हार के बादल, न्यूजीलैंड ने दिया फोलोऑन
ये भी पढ़ें : Ind Vs Aus Odi Series : भारतीय बल्लेबाजों ने किया निराश, आस्ट्रेलिया 2-1 से जीती वनडे सीरीज