आज समाज, नई दिल्ली: Shreya Ghoshal: बॉलीवुड सिंगर श्रेया घोषाल के फैंस के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। उनका X (Twitter) अकाउंट 13 फरवरी से हैक हो गया है। इस बात की जानकारी श्रेया ने खुद अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी। श्रेया के इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर हलचल तेज हो गई।

श्रेया घोषाल ने दी फैंस को चेतावनी

सिंगर ने पोस्ट में लिखा – “हेलो फ्रेंड्स और फैंस, मेरा ट्विटर/X अकाउंट 13 फरवरी से हैक हो चुका है। मैंने इसे रिकवर करने की हरसंभव कोशिश की, लेकिन कोई मदद नहीं मिली। मैं न तो अकाउंट डिलीट कर सकती हूं और न ही लॉग इन कर पा रही हूं।”
इसके साथ ही उन्होंने फैंस को सावधान करते हुए कहा – “प्लीज, किसी भी लिंक पर क्लिक न करें और मेरे अकाउंट से आने वाले किसी भी संदिग्ध मैसेज पर भरोसा न करें।
वे सभी फिशिंग और स्पैम लिंक हैं।” सिंगर ने कहा कि अगर उनका अकाउंट सुरक्षित रूप से रिकवर हो जाता है, तो वह खुद एक वीडियो मैसेज के जरिए इसकी जानकारी देंगी।