Shreya Ghoshal की एक्स पर वापसी! Ai Scam पर सिंगर ने खोला राज

0
121
Shreya Ghoshal की एक्स पर वापसी! Ai Scam पर सिंगर ने खोला राज

आज समाज, नई दिल्ली: Shreya Ghoshal: मशहूर गायिका श्रेया घोषाल एक बार फिर चर्चा में बनी हुई। इस बार वजह है उनके X (पूर्व ट्विटर) अकाउंट की वापसी। कुछ दिनों पहले उनका एक्स अकाउंट हैक हो गया था, जिसके चलते उनके फैंस काफी परेशान थे। लेकिन श्रेया का अकाउंट सफलतापूर्वक रिकवर हो गया है,

फिर से यहां एक्टिव रहूंगी – पोस्ट करूंगी, बातें करूंगी “

और इसकी पुष्टि खुद सिंगर ने एक वीडियो पोस्ट के जरिए की है। जिसमें उन्होंने बताया, “मेरा एक्स अकाउंट फरवरी में हैक हो गया था और तब से मैं इससे दूर थी। अब आखिरकार एक्स की टीम की मदद से मेरा अकाउंट रिकवर हो गया है। अब सब कुछ ठीक है और मैं फिर से यहां एक्टिव रहूंगी – पोस्ट करूंगी, बातें करूंगी।”


श्रेया ने खास तौर पर अपने फैंस को सावधान किया उन क्लिकबेट विज्ञापनों और स्पैम लिंक्स से, जो उनके नाम और चेहरे का इस्तेमाल कर वायरल हो रहे हैं। उन्होंने बताया: “इन दिनों कई अजीबोगरीब विज्ञापन चल रहे हैं, जो AI जनरेटेड हैं और मेरे बारे में झूठी बातें फैला रहे हैं। ये सब फर्जी हैं – क्लिकबेट हैं। इन पर भरोसा न करें।”

सिंगर ने फैंस से अपील की कि ऐसे किसी भी विज्ञापन या पोस्ट को तुरंत रिपोर्ट करें, ताकि ऐसे स्कैम्स को रोका जा सके।
श्रेया ने यह भी बताया कि वह इन फर्जी विज्ञापनों को रोकने के लिए खुद सक्षम नहीं हैं, लेकिन उम्मीद है कि प्लेटफॉर्म्स जल्द इस पर एक्शन लेंगे। उन्होंने ये भी शेयर किया कि वह पहले भी इस हैकिंग की जानकारी एक वीडियो के जरिए इंस्टाग्राम पर दे चुकी थीं।

“फाइनली! Welcome back Queen!

जैसे ही श्रेया घोषाल का पोस्ट लाइव हुआ, फैंस ने राहत की सांस ली। सोशल मीडिया पर लोग कमेंट्स में लिख रहे हैं –”आपकी आवाज़ ही नहीं, आपकी मौजूदगी भी मिस की थी।” “फाइनली! Welcome back Queen!”अब जब श्रेया घोषाल वापस लौट आई हैं, उनके फैंस को फिर से उनके पोस्ट्स, अपडेट्स और मीठी आवाज़ का बेसब्री से इंतज़ार है। उम्मीद की जा रही है कि सिंगर जल्द ही अपने अपकमिंग म्यूज़िक प्रोजेक्ट्स की भी झलक देंगी।