मैंने मोहन को बुलाया है, वो आता होगा

0
302
Shree Shyam Vandana Festival

कैथल में धूमधाम से मनाया छठा श्री श्याम वंदना महोत्सव

मनोज वर्मा, कैथल:

श्री श्याम निष्काम सेवा मंडल रजि कैथल द्वारा छठा श्री श्याम वंदना महोत्सव समारोह महाराजा सूरजमल स्टेडियम करनाल मार्ग के मैदान में बड़े हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहे। जबकि विशाल समारोह की मुख्य अध्यक्षता खाटू श्याम मंदिर से पधारे पुरूषोतम शर्मा ने की। इस अवसर पर बृजरसिक बृजअनुरागी साध्वी पुर्णिमा वृंदावन धाम व मुंबई से पधारे प्रसिद्व भजन गायक लखविंद्र सिंह लक्खा ने अपने भजनों के माध्यम से रात भर श्याम भक्तों का नाचने पर विवश करके समां बांधे रखा। मंच का संचालन मास्टर श्रीभगवान दीक्षित सोनीपत वाले ने किया।

साध्वी पूर्णिमा और लखविन्द्र सिंह लक्खा के भजनों पर रात भर झूमते रहे श्याम भक्त

Shree Shyam Vandana Festival

सर्वप्रथम बहादुर सैनी ने गणेश वंदना की प्रस्तुति देकर समारोह का आगाज किया। इसके पश्वात साध्वी पुर्णिमा ने अपने विश्वविख्यात भजन मैंने मोहन को बुलाया है, वो आता होगा से की। जैसे ही उनके मुखारविंद से इस भजन के बोल निकले वहां पंडाल में बैठे हजारों श्याम भक्त चंद ही पलों में नाचने पर विवश हो गए। इसके पश्चात उन्होंने अपने अगले भजन की प्रस्तुति जैसे ही दी तो पंडाल में बैठे हजारों की तादात में श्याम भक्त श्याम रस में नाचने लगे और नृत्य करने में मशगूल हो गए। करीब 3 घंटों तक साध्वी पुर्णिमा ने बिना रूके धारा प्रवाह के चलते अपने भजनों की ऐसी श्रंखला के मोती पिरोए मानों साक्षात श्री जी बरसाने से आकर यहां जाट ग्राऊंड में विराजमान हो गई हों और साक्षात बाबा श्याम खाटू वाले खाटू धाम छोडक़र मानों श्याम भक्तों के बीच में विराजमान हो गए हों।

कांगेे्रस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाल रहे मुख्यातिथि

Shree Shyam Vandana Festival

उन्होंने अपनी अंतिम प्रस्तुति श्री हनुमान चालीसा के पाठ को संर्कीतन के माध्यम से सुरीली आवाज में जब प्रस्तुत किया तो सारा पंडाल भगवान राम के रस में और हनुमान भक्ति के सागर में डूब गया। पंडाल में उपस्थित हजारों की भारी भीड़ ने एक साथ हनुमान चालीसा का पाठ भजन के माध्यम से किया। इस अवसर पर 110 फुट लंबा विशाल दरबार सजाया गया था जोकि सिरसा से खास तौर पर मंगवाया गया था। इसके पश्चात भजन सम्राट लखविंद्र सिंह लक्खा ने अपने पहले भजन मेरे शीश के दानी का सारे जग में डंका बाजे, प्रस्तुत किया तो पंडाल में उपिस्थत श्याम भक्तों ने नम आंखें करके श्याम बाबा का दीदार किया। देखते ही देखते लकखा ने जैसे ही भजनों की प्रस्तुति दी उससे सारा पंडाल जोकि खचाखच भरा हुआ था, में मानों ऐसे जोश व उर्जा देखने को मिली जैसे साक्षात वे भक्ति के रस व श्याम रस के झरोखों से श्याम नाम की वैतरणी नदी में गौते लगा रहे हों।

तीन दिनों से चल रहा था भव्य समारोह

Shree Shyam Vandana Festival

श्री निष्काम सेवा मंडल कैथल द्वारा आयोजित यह समारोह पिछले तीन दिनों 9, 10 व 11 जून से लगातार जारी रहा। जिसमें 9 जून को मंगल मेंहदी की रस्म श्री सनातन धर्म मंदिर में आयोजित करवाई गई। इसके पश्वात 10 जून को मंगल निशान यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें 2 हजार श्याम भक्तों ने निशान उठाए। सबसे खास बात जो इस आयोजन में रही वो यह थी कि इस बार पहली बार सूरजगढ़ से बाबा का पावन निशान लाया गया जोकि पूरे समारोह की शोभा को चार चांद लगा रहा था।

इन संस्थाओं ने दिया योगदान

इस अवसर पर समूचे हरियाणा प्रदेश व साथ लगते राज्यों से आई समाजसेवी संस्थाओं ने निशुल्क सेवा की और समारोह में हर प्रकार का योगदान देकर इस समारोह का आयोजन किया। इसके साथ ही साथ विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया। जिसमें हजारों की तादात में आए श्याम भक्तों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। इसके साथ ही कई प्रकार के  निशुल्क: स्टॉल भी लगाए गए। जहां लोगों ने जी भरके प्रसाद ग्रहण किया।

ये रहे मुख्य आकर्षण

इस अवसर पर 110 फीट लंबा विशाल दरबार की शोभा देखते ही बनती थी। इसके साथ ही बाबा का श्रंगार विषेशरूप से कलकत्ता से मंगवाया गया था। पूरे पंडाल में सारी रात इत्र का छिडक़ाव करवाया गया। साध्वी पुर्णिमा को श्याम भक्त ईश्वर गुप्ता की पुत्र वधू मेघा गुप्ता द्वारा सितारों से जडि़त चुनरियां औढ़ा कर श्रीजी का स्वागत व सम्मान किया। 56 भोगों से श्याम बाबा को भोग लगाया गया।

ये रहे उपस्थित

इस अवसर पर कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला, भाजपा चेयरपर्सन उम्मीदवार सुरभी गर्ग, सुरेश गर्ग नौच, नगर परिषद चेयरपर्सन उम्मीदवार आप पार्टी से नीलम गुप्ता व रामप्रताप गुप्ता, कांग्रेस पार्टी की चेयरपर्सन उम्मीदवार आदर्श थरेजा, डा पवन थरेजा, इनैलो प्रत्याशी उमा गर्ग, खाटू धाम से पधारे  पुरूषोतम शर्मा, संस्था के प्रधान प्रवीण जिंदल, श्याम भक्त ईश्वर गुप्ता, विनोद खुरानियां, मनोज बंसल, रूलदू राम ङ्क्षसगला, सुभाष ङ्क्षजदल, पंडित अशोक बंसल, विनोद धीमान, अतुल पाई, मोहन ढुल व पंडित संजय शर्मा ने अपने कर कमलों से पूजन करवाया तथा उपरोक्त सभी की गरिमा मई उपस्थिति रही।

 

ये भी पढ़ें : टीजीटी-पीजीटी के 5500 पदों पर भर्ती जल्द: मनोहर लाल