Aaj Samaj (आज समाज), Shree Shyam Seva Mandal, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
श्री श्याम सेवा मंडल की एक मीटिंग 5 जुलाई बुधवार को मंडल प्रधान नरेश शर्मा की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान श्री श्याम सेवा मंडल के संस्थापक श्री रमेश शर्मा जाटवास ने बताया कि श्री श्याम सेवा मंडल जाटवास द्वारा हर वर्ष सावन मास में शिव भगत कावड़ पद यात्रियों केलिए शिविर लगाया जाता है।
शिविर में भक्तों के लिए शुद्ध देसी घी से भोजन व निशुल्क दवाइयां दी जाती हैं
यह शिवर श्रावण मास में 8/7/2023 से शिवरात्रि तक लगाया जाएगा। यह शिविर फागण मास में भी श्याम भक्तों के लिए लगाया जाता है। नारनौल रोड़ हनुमान मंदिर जाटवास मोड़ पर लगने वाले इस शिविर में आने वाले सभी भक्तों के लिए शुद्ध देसी घी से भोजन व नहाने-धोने का उचित प्रबंध किया जाता है एवं निशु मेडिकल द्वारा भक्तों को निशुल्क दवाइयां दी जाती हैं ।
इस अवसर पर मंडल प्रधान नरेश शर्मा, संस्थापक रमेश शर्मा जाटवास, संदीप शर्मा, यश शर्मा, विकास शर्मा, मुकेश शर्मा, पुरुषोत्तम दिक्षित, विजय जांगड़ा, नागपाल सिवाच, मोहित, रविंदर भोलू, रवि बंटी, निशू मेडिकल के संचालक मुकेश यादव व मंडल के सभी सदस्य मौजूद थे।
यह भी पढ़ें : Haryana Central University, Mahendragarh : हकेवि के शिक्षक लेंगे तंजानिया में आयोजित इंटरनेशनल ट्रेड फेयर में हिस्सा
यह भी पढ़ें : Cyber Awareness Campaign : अज्ञात लिंक पर ना करें क्लिक, पुलिस ने बताए आनलाईन ठगी से बचने के उपाय