Shree Shyam Sankirtan : श्री श्याम संकीर्तन में झूमें श्रद्धालु

0
232
Shree Shyam Sankirtan Panipat
Shree Shyam Sankirtan Panipat
 Aaj Samaj (आज समाज),Shree Shyam Sankirtan,पानीपत : नूरवाला की मोतीराम कॉलोनी में श्री शिव मंदिर एवं श्याम सेवा संघ के तत्वाधान में शिव मंदिर के प्रांगण में श्री खाटू श्याम जी के स्वरूप की स्थापना के बाद एक शाम श्री खाटू श्याम जी के नाम का संकीर्तन किया गया। जिसमें प्रसिद्ध भजन गायकों ने श्रद्धालुओं को भजनों पर झूमने के लिए मजबूर किया। संकीर्तन में गणेश वंदना मोहित शर्मा ने प्रस्तुत की। वहीं उत्तर प्रदेश के देवबंद से आई पुष्पांजलि पांचाल, जम्मू से आई दीक्षा पांचाल प्रणामी एवं साहिल सांवरिया व दीपक सांवरिया की जोड़ी ने श्रद्धालुओं को भक्ति रस में डूबो दिया।
  • दर्जनों अतिथियों ने लिया बाबा का आशीर्वाद
  • प्रसिद्ध गायकों ने लगवाए भक्तों को भक्ती की गंगा में गोते

श्री खाटू श्याम का दरबार आकर्षण का केंद्र रहा

कार्यक्रम में विधायक महिपाल ढांडा, भाजपा पार्षद विजय जैन, कांग्रेस नेता वरिंद्र बुल्ले शाह, सचिन कुंडू, विकास पाहवा, गगन सेठी, तिलक राज सब्बरवाल, अश्वनी नंबरदार, दीपक खटकड़, सतपाल रोड़, समाजसेवी दिनेश खुराना, पार्षद पवन गोगलिया विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। अतिथियों ने श्याम ध्वज लेकर श्री खाटू श्याम जी का मत्था टेक कर आशीर्वाद लिया। संकीर्तन में भारी संख्या में महिलाओं ने शिरकत की। श्री खाटू श्याम का दरबार आकर्षण का केंद्र रहा। प्रधान ईशम पांचाल ने संकीर्तन में पहुंचे श्याम प्रेमियों का धन्यवाद किया।

संकीर्तन का शुभारंभ गणेश पूजा कराकर किया

उन्होंने आयोजन में सहयोगियों का भी आभार जताया। संकीर्तन का शुभारंभ पंडित दीपक शास्त्री एवं हेमंत शुक्ला ने गणेश पूजा कराकर किया। इस अवसर पर सेवादार विनोद पांचाल, नीरज पांचाल, श्री शाकुंभरी सेवा मंडल के प्रधान महेंद्र गोयल, मोहन लाल, राजकुमार पांचाल माजरी, रविंद्र पांचाल, बिजेंद्र पांचाल, लखन, राजेश, तरुण, रामकुमार, अमित, गौतम, डॉ.अनिल, सोमपाल फोरमैन, आशु पांचाल, सुनील वर्मा एडवोकेट, बबलू पांचाल, सुभाष बिराल, प्रमोद पांचाल, भूपेंद्र पांचाल, दीपक तायल, जितेंद्र पटवा, डॉ. धर्मपाल, अंकित धीमान व मोनू खामरा आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।