श्री श्याम परिवार करनाल की ओर निकाली गई निशान यात्रा: Shree Shyam Dhwaja Yatra

0
489

करनाल, इशिका ठाकुर:

Shree Shyam Dhwaja Yatra:  श्री श्याम परिवार करनाल की ओर से 15वां श्री बाला जी एवं श्री श्याम वंदना महोत्सव के आयोजन का आज से शुभारंभ हुआ महोत्सव की शुरुआत श्री श्याम ध्वजा यात्रा निकालकर की गई। यह यात्रा रामलीला मैदान से निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।

Read Also:  समाज कल्याण अधिकारी को हटाने की मांग को लेकर किया जोरदार प्रदर्शन:Demand To Remove Social Welfare Officer

बालाजी के भक्तों ने शोभायात्रा में भजनों से भगवान का गुणगान किया (Shree Shyam Dhwaja Yatra)

शोभा यात्रा का 15 बैंड मधुबन का ब्रास बैंड बैगपाइपर बैंड 15 ढोल ताशे और शहनाई हो से स्वागत किया गया यात्रा में 5 फुट 11 घोड़े भी शामिल रहे लुधियाना के कलाकारों द्वारा सड़कों पर रंगोली भी सजाई गई। इस मौके पर श्री श्याम तथा श्री बालाजी के भक्तों ने शोभायात्रा में ढोल नगाड़ों पर नाचते हुए भजनों से भगवान का गुणगान किया।इस मौके पर रोहतक लोकसभा सांसद अरविंद शर्मा तथा उनकी पत्नी भी मौजूद रहे। और उन्होंने शोभा यात्रा के दौरान भगवान के जयकारे लगाकर नाचते गाते हुए भगवान श्री खाटू श्याम की आरती उतारी और भगवान को निशान अर्पित किया

हरियाणा एक और सभी हरियाणवी एक हैं (Shree Shyam Yatra)

Shree Shyam Dhwaja Yatra
Shree Shyam Dhwaja Yatra

इस मौके पर बोलते हुए सांसद अरविंद शर्मा ने कहा कि करनाल के श्री श्याम मित्र मंडल द्वारा यह भव्य आयोजन किया गया है जिसमें उन्हें अपनी पत्नी के साथ आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। यह उनके लिए परम श्रद्धा की बात है।
करनाल से अरविंद शर्मा पहले भी लोकसभा सांसद रह चुके हैं इस पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि यहां के सभी लोगों के साथ उनका परिवारिक संबंध है और हरियाणा एक और सभी हरियाणवी एक हैं फिर चाहे वह रोहतक हो या करनाल सब एक समान है।

इस अवसर म परिवार सदस्य मौजूद रहे (Shree Shyam Yatra)

इस अवसर पर श्याम परिवार के सरंक्षक शशि भूषण गुप्ता, प्रधान अविनाश बंसल, पर्यवेक्षक सुनील गुप्ता ,प्रबंधक निदेशक प्रवीण गोयल ,कायदर्शी सेवक पुनीत मित्तल व निधि सेवक जय कुमार जिंदल के साथ सभी श्याम परिवार सदस्य मौजूद रहे

Read Also:  बाला देवी बनी भवन निर्माण मजदूर संघ महेंद्रगढ़ महिला विंग की प्रधान: President of Bala Devi Mazdoor Sangh Mahendergarh Women’s Wing

Read Also: लायंस क्लब पठानकोट की ओर से विद्यार्थियों के ड्राइविंग लाइसेंस बनाने हेतु आयोजित किया गया कैंप: Camp Organized For Making Driving License Of Students

Connect With Us : Twitter