Shree Nar Narayan Seva Samiti Kaithal झुग्गी बस्ती के बच्चों के साथ मनाई सिल्वर जुबली

मनोज वर्मा, कैथल

Shree Nar Narayan Seva Samiti Kaithal : श्री नर नारायण सेवा समिति कैथल द्वारा संचालित गुरु द्रोणाचार्य सेवा केंद्र के बस्ती प्रमुख और समिति के स्तंभ नरेश बंसल ने अपनी धर्मपत्नी कविता बंसल के साथ सिल्वर जुबली के शुभ अवसर पर सेवा बस्ती में वर्षगांठ मनाने के लिए पहुंचे और उन्होंने बच्चों को मिठाई खिलाकर खुशी को सांझा किया। उनकी बिटिया हिताक्षी बंसल, मीनाक्षी बंसल व बेटा कर्ण बंसल भी साथ में मौजूद रहे।

सेवाभावी जोड़े को गीत गाकर दी बधाई

सेवा केंद्रों के बच्चों ने वहां पर आए हुए सभी मेहमानों को तिलक लगा कर, पुष्प वर्षा ओर ग्रिटींग कार्ड देकर उनका अभिवादन किया और सेवाभावी जोड़े को गीत गाकर बधाई दी। (Shree Nar Narayan Seva Samiti Kaithal) परिवार ने सेवा केंद्र पर केक काटकर और समिति ने दंपत्ति को भेंट स्वरूप एक कोलाज भेंट कर उनकी खुशियों में इजाफा किया।

नरेश बंसल के पूरे परिवार ने बच्चों को प्रेरणा देते हुए पढऩे व आगे बढऩे की शिक्षा दी ओर बिटिया हिताक्षी बंसल ने अपना जन्मदिन ऐसे ही मेनाने की इच्छा जाहिर की। (Shree Nar Narayan Seva Samiti Kaithal ) समिति ने बंसल परिवार को सिल्वर जुबली पर नतमस्तक होकर बधाई दी और उनके द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों के लिए हृदय से आभार व्यक्त किया। (Shree Nar Narayan Seva Samiti Kaithal ) साथ में उन्होंने बंसल परिवार के उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की। इस अवसर पर राजेश गोयल, रविंद्र गर्ग, प्रो मनोज बंसल, सीमा कालङा, शमा सैनी एवम समिति के बच्चे मौजूद रहे।

Also Read : हिजाब मामले में सुप्रीम कोर्ट ने तत्काल सुनवाई से किया इनकार, कहा- इसे राष्ट्रीय स्तर का मुद्दा न बनाएं