नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ः
तीन दिवसीय खेलो हरियाणा खेल प्रतिर्स्पधा जींद में आयोजित की गई। जिसमें प्रदेश भर से खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस बारे में जानकारी देते स्कूल र्स्पोटस खेल प्रबंधक सोमदत्त शर्मा ने बताया के बीते 16 से 18 दिसम्बर को तीन दिवसीय खेलो हरियाणा नौकायान 500 मीटर में श्रीकृष्णा स्कूल की छात्रा श्रुति सिवाच व प्रीति सिवाच ने तृतीय स्थान प्राप्त कर स्कूल एवं जिले का नाम गोर्वांवित किया है।
श्रीकृष्णा स्कूल महेंद्रगढ़ शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी अव्वल – कर्मवीर राव
इस मौके पर स्कूल के एम.डी. कर्मवीर राव ने कहा कि श्रीकृष्णा स्कूल महेंद्रगढ़ लगातार विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं राज्य स्तर पर अपने अपको श्रेष्ठ साबित करते हुए एक नया कीर्तिमान स्थापित करता जा रहा है। उन्होंने कहा कि खेलों को अनुशासन व लक्ष्य को हमेशा ध्यान में रखते हुए खेलना चाहिए। खेल स्वस्थ शरीर के लिए अति आवश्यक है मनुष्य के सर्वागीण विकास के लिए खेलों को बराबर महत्व दे।
खेल जीवन का महत्त्वपूर्ण हिस्सा
इस मौके पर स्कूल प्राचार्य वीरेंद्र सिंह ने खिलाड़ियों को बधाई देते उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि खेल जीवन का महत्त्वपूर्ण हिस्सा है एवं महान शिक्षा शास्त्रियों का कहना है कि बचपन खिलौने खेलने का समय होता है इसिलिए भारतीय शिक्षा के साथ पूरे विश्व में खेलों को बहुत महत्त्व दिया है।
ये भी पढ़ें : कैंप कार्यालय में सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे- एसडीएम हर्षित कुमार
ये भी पढ़ें :छोटे बच्चों की सेहत का कैसे रखें ध्यान
ये भी पढ़ें : धुंध के कारण सड़क हादसे में एक व्यक्ति की हुई मौत
ये भी पढ़ें :जिला बाल संरक्षण इकाई कार्यालय की ओर से बाछोद में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित