Shree Khatu Shyam Festival: श्री खाटू श्याम महोत्सव में झूमें श्रद्धालु

0
759
Shree Khatu Shyam Festival
आज समाज डिजिटल, रोहतक:
Shree Khatu Shyam Festival: गांव निन्दाना में छठा श्री खाटू श्याम महोत्सव के अवसर पर विशाल जागरण व भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें दूर-दूर से आये कलाकारों ने श्री खाटू श्याम की महिमा का अद्भुत वर्णन किया गया।(Shree Khatu Shyam Festival) यह जानकारी देते हुए श्रद्धालू डॉ. सुरेंद्र पुनिया ने बताया कि श्री श्याम सेवा ट्रस्ट द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में कुरूक्षेत्र से सिमरन कौर सोनीपत से अशोक पराशर, रामचन कागसर आदि गायकों ने अपनी मधुर वाणी से समां बांध दिया तथा श्रद्धालुओं व ग्रामीणों को झूमने पर मजबूर कर दिया।

निन्दाना से की खाटू श्याम जी की पैदल यात्रा की शुरूआत Shree Khatu Shyam Festival

Shree Khatu Shyam Festival

उन्होंने बताया कि 5 मार्च को 7 बजे गांव निन्दाना से खाटू श्याम जी की पैदल यात्रा की शुरूआत की जायेगी। इस आयोजन में अशोक रूपला शर्मा, जगबीर, अमीर नेहरा, प्रवीण पराशर, अनिल, जग्गू खरक, पूनम खरकड़ा, निशा, सुनीता लीला राठी, साहिल राठी आदि का विशेष सहयोग रहा।