Shree Bhagwandev Guru Seva Samiti : श्रीमद् भागवत कथा एवं साप्ताहिक प्रथम ज्ञानोत्सव 6 अगस्त रविवार से

0
262
कथावाचक महंत स्वामी दिनेशानंद जी महाराज
कथावाचक महंत स्वामी दिनेशानंद जी महाराज

Aaj Samaj (आज समाज),Shree Bhagwandev Guru Seva Samiti, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :  श्री भगवानदेव गुरु सेवा समिति महेंद्रगढ़ के तत्वावधान में स्थानीय दीवान कॉलोनी के प्रिंस वेंकट हाल में आगामी 6 अगस्त रविवार से श्रीमद्भागवत कथा एवं साप्ताहिक प्रथम ज्ञानोत्सव प्रारंभ करवाया जा रहा है। इस कार्यक्रम के मुख्य यजमान आप पार्टी के युवा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मनीष यादव होंगे।

समिति के प्रधान श्री मुकेश झूकिया एवं उप प्रधान अक्खीराम सैनी ने संयुक्त रूप से बताया कि कार्यक्रम के दौरान श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर योगाचार्य ब्रह्मलीन स्वामी श्री भगवानदेव जी परमहंस के कृपापात्र महंत स्वामी दिनेशानंद जी महाराज अपनी अमृतवाणी से श्रीमद्भागवत कथा का वर्णन करेंगे ।

समिति के प्रचार मंत्री सुरेश शर्मा ने बताया कि आगामी 6 अगस्त रविवार से 12 अगस्त शनिवार तक आयोजित इस सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का यह कार्यक्रम दीवान कॉलोनी के प्रिंस वेंकट हाल में प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से 6 बजे तक चलेगा तथा 13 अगस्त रविवार को प्रातः 9 बजे हवन पूजन से कथा का समापन समारोह मनाया जाएगा ।

समिति के कैशियर सुभाष झूकिया ने बताया कि आगामी 6 अगस्त को प्रातः 8 बजे श्रीमद्भागवत कथा के शुभारंभ से पूर्व कलश यात्रा भी निकाली जाएगी जो स्थानीय अनाजमंडी के राधाकृष्ण मंदिर से प्रारंभ होकर कथा स्थल (प्रिंस वेंकट हॉल) पहुंचेगी। अतः इस अवसर पर आप सभी सादर आमंत्रित हैं।

यह भी पढ़ें : Emerald Head Conference : नांगल चौधरी में पन्ना प्रमुख सम्मेलन

यह भी पढ़ें : Sadhvi Prafulla Prabhashree : धर्म के बिना शासन नहीं चल सकता

Connect With Us: Twitter Facebook