Bilaspur News : श्रावण अष्टमी नवरात्रि मेला 5 अगस्त से शुरू होगा

0
197
श्रावण अष्टमी नवरात्रि मेला 5 अगस्त से
श्रावण अष्टमी नवरात्रि मेला 5 अगस्त से
बिलासपुर में मेले के सफल आयोजन को लेकर डीसी ने की अफसरों के‌ साथ बैठक 
Bilaspur News (आज समाज)बिलासपुर‌। उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध शक्तिपीठ माता श्री नैना देवी मंदिर में 5 से 14 अगस्त 2024 तक श्रावण अष्टमी मेले का आयोजन किया जाएगा। मेले के सफल आयोजन को लेकर उपायुक्त बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक की अध्यक्षता में वीरवार को बचत भवन में बैठक का आयोजन किया गया बैठक में सभी सरकारी और गैर सरकारी सदस्यों उपस्थित रहे।
हुसैन ने बताया कि श्रावण अष्टमी मेले के दौरान एडीसी बिलासपुर  को मेला अधिकारी, एसडीएम नैना देवी को सहायक मेला अधिकारी, जबकि एएसपी  को पुलिस मेला अधिकारी तथा डीएसपी को सहायक पुलिस मेला अधिकारी नियुक्त किया गया है।
उपायुक्त ने कहा कि मेले के दौरान माता श्री नैना देवी जी का मंदिर श्रद्धालुओं के लिए चौबीसों घंटे खुला रहेगा। साफ-सफाई के लिए रात्रि के दौरान मंदिर को केवल एक घंटे के लिए बंद किया जाएगा। दोपहर को मां के श्रृंगार व भोग इत्यादि के लिए भी मंदिर कुछ समय के लिए बंद रहेगा।
श्रावण अष्टमी मेले के दौरान लंगर लगाने की  अनुमति के लिए shrinainadevi.com पर आवेदन करना होगा। आयोजक को लंगर की समाप्ति के बाद साफ-सफाई भी सुनिश्चित करनी होगी। उपायुक्त ने बताया कि मेले के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए मेला क्षेत्र को 18 सेक्टरों में बांटा जाएगा। सुरक्षा के दृष्टिगत पर्याप्त मात्रा में पुलिस व होमगार्ड के जवानों सहित त्वरित कार्य बल की टीमें तैनात रहेंगी।