नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
Shramdaan Program Organized In HUDA Park for cleanliness: देश में मनाए जा रहे 75वें आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आज एसडीएम दिनेश की मौजूदगी में महेंद्रगढ़ हुडा पार्क में साफ-सफाई के लिए श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

Read Also: पंजाबी सेवा सदन ने जरूरतमन्द परिवारों को बांटा राशन Ration kit Distributed By Punjabi Seva Sadan

देश स्वस्थ तभी रहेगा जब देश स्वच्छ रहेगा : एसडीएम दिनेश (SDM Dinesh)

एसडीएम दिनेश ने हुडा पार्क में आमजन व अन्य एनजीओ व सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर पार्क की साफ-सफाई की । उन्होंने कहा कि देश आजादी की 75वीं की वर्षगांठ मना रहा है। हमारा उद्देश्य है कि देश स्वच्छ रहे व स्वस्थ रहे। देश स्वस्थ तभी रहेगा जब देश स्वच्छ रहेगा। इसलिए सभी लोग स्वच्छता को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं ।

लोग स्वच्छता को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं ( HUDA Park For Cleanliness)

Shramdaan Program Organized In HUDA Park for cleanliness

उन्होंने कहा कि लोग अपने घरों के आसपास कचरे को इधर उधर ना फेंके तथा साफ-सफाई रखें । खुले में कूड़ा करकट व पॉलिथीन डालने से गंदगी फैलती है। गंदगी फैलने से गंदगी में मक्खी मच्छर पैदा हो जाते हैं जिससे बीमारियां फैलाने का खतरा बढ़ जाता है।

लोगों को भी अपने आसपास सफाई रखने के लिए प्रेरित करें (Shramdaan Program Organized In HUDA Park For cleanliness)

एसडीएम ने कहा कि लोग प्रतिदिन अपने घरों के आसपास की सफाई करें तथा अपने आसपास के लोगों को भी अपने आसपास सफाई रखने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि देश तभी स्वच्छ होगा जब सभी नागरिक साफ-सफाई के प्रति अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे

Read Also: एडवोकेट संजय सिंगला बने टैक्स प्रैक्टिशनर एसोसिएशन के प्रधान Advocate Sanjay Singla Became Head Of Tax Practitioner’s Association

Read Also: चंडीगढ़ पर हरियाणा का हक था, हक है और हमेशा रहेगा : सी.एम. मनोहरलाल: CM Manohar Lal

Connect With Us : Twitter Facebook