पानीपत। देशबंधु गुप्ता राजकीय महाविद्यालय पानीपत के इको क्लब के अंतर्गत पर्यावरण प्रहरियों के साथ मिलकर सहायक प्रो. दलजीत कुमार प्रभारी इको क्लब, डॉ तकदीर सिंह, अनिल माली आदि ने हर्बल गार्डन व पक्षी विहार में श्रमदान किया। प्रोफेसर दलजीत कुमार ने बताया कि महाविद्यालय में लगभग नवंबर माह से बॉटनिकल गार्डन बनाने का कार्य इको क्लब के अन्तर्गत बिना महाविधालय का एक भी पैसा खर्च किए चल रहा है। बॉटनिकल गार्डन को अब हर्बल गार्डन का रूप दिया जा चुका है। महाविद्यालय के हर्बल गार्डन में इन्सुलिन, लेमन ग्रास, पान, काली मिर्च, एलोवीरा, अजवायन, अश्वगंधा, तुलसी, बेहडा सहित 60 से 70 प्रकार के औषधीय गुणों के पौधे लगाएं गए हैं।
प्रो. दलजीत कुमार ने सभी का श्रमदान के लिए आभार व्यक्त किया
प्रो. दलजीत कुमार ने बताया कि महाविद्यालय की बदहाल स्थिति को देखते हुई और विधार्थियो को स्वच्छ व स्वस्थ माहौल देने के लिए व्यक्तिगत प्रयास आरम्भ किए इसके बाद विधार्थियो का कारवां बनता चला गया। विद्यार्थियों को मोटिवेट करके महाविद्यालय व राष्ट्र निर्माण के महत्वपूर्ण कार्यो में स्वेच्छा से श्रमदान व पौधारोपण के कार्यों में लगाया गया। प्रो. दलजीत कुमार ने कहा कि हम सब को मिलकर अधिक से अधिक पौधे रोपित करने के साथ उनकी देख भाल करनी चाहिए। प्रो. दलजीत कुमार ने सभी का श्रमदान के लिए आभार व्यक्त किया।
ये भी पढ़ें : आय से अधिक संपत्ति मामले में चौटाला दोषी करार, 26 को सजा पर होगी बहस
ये भी पढ़ें : टीजीटी-पीजीटी के 5500 पदों पर भर्ती जल्द: मनोहर लाल